First Women IFS: ये है भारत की पहली महिला IFS अधिकारी, शादी न करने की शर्त पर मिली थी नौकरी
नई दिल्ली :- देश की महिलाएं पुरुष से किसी भी मामले में पीछे नहीं है. घर का काम करना हो या ऑफिस संभालना, प्लेन उड़ाना या कंडक्टर बनना हर जगह पर महिलाएं अपना योगदान दे रही है. इतना ही नहीं देश की महिला आईपीएस, आईसीएस और आईएफएस अधिकारी भी बनी हुई है. आज हम आपको हमारे देश की पहली महिला IFS अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं.
कौन महिला बनी थी सबसे पहले IFS अधिकारी
भारतीय महिलाएं अब किसी भी जगह पर पीछे नहीं है साइंस से लेकर स्पेस तक हर जगह पर भारतीय महिलाओं ने झंडे गाड़ रखे हैं. आज हम आपको हमारे देश की पहली विदेश सेवा अधिकारी आईएफएस और पहली महिला डिप्लोमेट के बारे में बताने वाले हैं. इन्होंने इंडियन सिविल सर्विस में जेंडर इक्वलिटी के लिए संघर्ष किया और इसे लागू करने में योग्यता निभाई.
1949 में जॉइन की थी आर्ईएफएस
आज हम भारत की पहली महिला आईएफएस के बारे में बताने वाले हैं. इनका नाम चोनिरा बेलियप्पा मुथम्मा था. इन्हें लोग प्यार से मुथु कह कर बुलाते थे. 1948 में इन्होंने सबसे मुश्किल परीक्षा Indian Civil Service को Clear किया था. इसके बाद 1949 में भारतीय विदेश सेवा Join करके देश की पहली आईएफएस अधिकारी बनी थी. कुछ समय पश्चात यह महिला देश की पहली राजदूत हाई कमिश्नर बनी थी.
इंग्लिश लिटरेचर में किया एमए
मुथम्मा का जन्म 24 जनवरी 1924 में कर्नाटक के विराजपेट में हुआ था. उनके पिता एक Forest Officer थे. इनके पिता की मृत्यु कम उम्र में ही हो गई थी. चानिरा मुथम्मा की स्कूलिंग सेट जोसेफ गर्ल्स स्कूल मदिकेरी से हुई है. इसके बाद इन्होंने चेन्नई से ग्रेजुएशन और इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम को देने का फैसला किया. एग्जाम क्लियर करने के बाद मुथम्मा पहली आईएफएस अधिकारी बनी और 1970 में उन्हें हंगरी में हाई कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया.
शादी ना करने की रखी गई शर्त
भारत के राजदूत के रूप में उनकी आखिरी नियुक्ति नीदरलैंड में हुई थी. आईसीएस के इंटरव्यू के दौरान एक बोर्ड मेंबर ने उन्हें आईएफएस में जाने को लेकर हतोत्साहित किया. लेकिन वह अपनी फैसले पर बनी रही और लिस्ट में Top करके खुद को साबित किया. आईएफएस की जॉब की जोइनिंग करते समय उनसे शादी न करने के लिए सिग्नेचर करवाए गए और कहा गया कि अगर वह शादी करेंगी तो उन्हें इस पोस्ट से इस्तीफा देना होगा.