Free Ration: राशन कार्डधारकों की लगी लॉटरी, फ्री गेहूं-चावल के साथ मिलेगी चीनी, कल से होगा वितरण
उत्तर प्रदेश :- केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने गरीब लोगों की सहायता के लिए Ration Card उपलब्ध करवाएं हुए हैं. इन राशन कार्ड की सहायता से गरीबों को न केवल खाद्य पदार्थ बल्कि आर्थिक सहायता भी मिलती है. राशन कार्ड धारक राज्य सरकार से गेहूं और चावल के साथ-साथ अब से फ्री चीनी भी ले सकेंगे. आईए जानते हैं किस-किसी को मिलेगा इसका लाभ.
राशन कार्ड धारकों के लिए आई खुशखबरी
राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राज्य सरकार अब से केवल गेहूं और चावल ही नहीं बल्कि राशन कार्ड धारकों को फ्री में चीनी देने का ऐलान कर रही है. राज्य सरकार इसका फायदा कुछ खास लोगों को ही देगी. लोगों को September महीने के फ्री राशन का कब से इंतजार है. राज्य सरकार द्वारा सितंबर महीने में 12 और 13 तारीख को राशन वितरण किया जाएगा. राज्य सरकार का कहना है जिसके पास अंत्योदय कार्ड है वह 3 महीने की चीनी फ्री में ले सकता है.
कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगी 3 महीने की चीनी
लखनऊ के डीएसओ विजय प्रताप ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि अंत्योदय Card धारकों को 18 रुपए प्रति किलो के हिसाब से जुलाई अगस्त और सितंबर महीने की चीनी दी जाएगी. वही कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं के साथ 21 किलो चावल भी फ्री दिया जाता है.
कोटेदारों द्वारा पैसे मांगने पर कर सकते हैं शिकायत
काफी बार होता है कि राज्य सरकार की तरफ से दिया गया Free सामान लोगों तक नहीं पहुंचता है. कोटेदार लोगों को फ्री सामान देने से पहले उनसे Paise की Demand करते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. लखनऊ में 37841 अंत्योदय कार्ड धारक है. वहीं गृहस्थी कार्ड धारकों की संख्या 534159 है. शिकायत दर्ज करवाने के बाद कोटेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.