Go First News: दिवालिया होगी Go First, इन दो दिन के लिए सभी फ्लाइट्स कैंसल
नई दिल्ली :- Go First विमान की हालत आजकल इतनी खराब हो गई है की Airline के पास विमान में तेल भरवाने के लिए भी पैसे नहीं है. हाल ही में इतनी Problems आ रही हैं कि जिनकी वजह से Go First कंपनी के आधे से ज्यादा विमान उड़ान ही नही भर पा रहे हैं इसका कारण साफ नजर आ रहा है कि दिवालिया होने की वजह से ये समस्याएं सामने आ रही है.
मुख्य समस्याएं
तेल की कमी होने से ये समस्या बढ़ी है जिससे विमान की उड़ान रुकी हुई है. गो फर्स्ट कंपनी ने NCLT में Voluntary Insolvency Proceedings के लिए आवेदन किया है. इन दिक्कतों के चलते कंपनी ने 3 और 4 मई को उड़ान Cancel करने का फैसला लिया.
इन दिक्कतों की वजह से Airline के पास अब पैसा नही बचा नहीं है इसलिए तेल भरवाने के लिए भी पैसे नही बचे. जिसकी वजह से आधे विमानों की उड़ान Cancel हो गई है.
Pratt And Whitney कंपनी ने इंजन की Supply की बंद
Pratt And Whitney, ये इंजन बनाने वाली वो कंपनी है जिसने Airline को Supply बंद कर दी. Supply बंद कर देने की वजह से कम्पनी में Fund में भारी घाटा हुआ. जिससे कैश खतम होने की वजह से जो Oil Marketing Company का पीछे का जो बकाया था उसका भी भुगतान नही कर पाई. भुगतान नहीं कर पाने पर Oil कम्पनियों ने तेल की Supply बन कर दी.
28 विमानों की उड़ान 3 और 4 मई को कर दी जाएगी Cancel
जानकारी मिली है कि PTI ने कंपनी के CEO कौशिक खोना के द्वारा यह जानकारी दी कि Airline के 28 विमानों की उड़ान 3 और 4 मई को Cancel कर दी जाएगी. उन्होंने ऐसा भी बताया कि Insolvency Proceedings फाइल करना भविष्य के लिए अच्छे आसार नहीं है. ये उनका दुर्भाग्य पूर्ण फैसला बताया है, लेकिन फिलहाल उन्हें ये सब मजबूरन करना पड़ा.
DGCA ने किया कारण बताओ Notice जारी
अब इन सबके चलते DGCA ने भी कारण बताओ Notice जारी कर दिया बताया है. इसका मतलब है कि उन्हें Reason बताना होगा कि बिना कोई Information दिए Flights कैसे Cancel हुई. इसका जवाब उन्होंने 24 घंटे के अंदर ही मांगा है. Cash में घाटा होने की वजह से विमान खड़े हैं. A 320 नियो विमानों को Pratt And Whitney इंजन की Supply ही नहीं हो रही है. Oil Marketing Company द्वारा बताया गया कि Go First Cash And Carry Mode पर है.
अमेरिका की अदालत में किया केस दर्ज
अब Airline ने Pratt And Whitney के खिलाफ अमेरिका की अदालत में केस दर्ज किया है. 30 जून को Go First के Favor में फैसला आया था कि अगर इंजन की Supply नहीं दी तो कंपनी बंद हो जाएगी. Airline की योजना पिछले साल के मुकाबले काफी कम है. पिछले साल मई में और इस साल तक कंपनी के शेयर मार्केट में काफी गिरावट आई है जिससे Passengers कम हो गए और इस कमी की वजह से कंपनी के Finance पर असर पड़ा है यही कारण है कि Go First को पहली बार 2022 में विमानों की उड़ान Cancel करनी पड़ी.