Diwali 2023: हिंदुओं के लिए खुशखबरी, अब अमेरिका में भी दिवाली पर होगी सरकारी छुट्टी
नई दिल्ली, Diwali :- भारत देश के लाखो लोग जो अमेरिका में रहते हैं उनके लिए खुशखबरी है. अब से वे भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे से दिवाली का त्यौहार मना पाएंगे क्योंकि न्यूयॉर्क असेंबली में एक नया कानून बनाया जाएगा. अमेरिका में दुनिया की सबसे पुरानी लोकतंत्र व्यवस्था मौजूद है. नए कानून के अंतर्गत अमेरिका में अब दिवाली पर सरकारी छुट्टी की जा सकती है. इस नए कानून का स्कूलों के Calendar पर क्या असर पड़ेगा, अभी इस चीज को लेकर विचार-विमर्श जारी है.
समृद्ध और विविधता से भरी हुई संस्कृति के लिए बनाया जाएगा नया क़ानून
बता दे कि न्यूयॉर्क असेंबली के स्पीकर कार्ल हेस्टी द्वारा एक बयान जारी किया गया है. इसमें उन्होंने दिवाली पर सरकारी छुट्टी का प्रस्ताव तैयार करने के बारे में बताया है. उनका कहना है कि ‘न्यूयॉर्क असेंबली में लूनर न्यू ईयर और दिवाली पर छुट्टी देने के लिए असेंबली के सत्र को पूरा होने से पहले ही इस प्रस्ताव को पास किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क के समृद्ध और वहां की विविधता से भरी हुई संस्कृति को पहचान देने के लिए यह नया कानून बनाया जा रहा है.
न्यूयॉर्क में दिवाली की छुट्टी 12वीं सरकारी छुट्टी
जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क असेंबली का यह सत्र 8 जून को पूरा होगा. सूत्रों का कहना है कि प्रस्ताव का नाम Diwali Day Act रखा गया है. इसके मुताबिक न्यूयॉर्क में दिवाली की छुट्टी 12वीं सरकारी छुट्टी घोषित हो जाएगी. ऐसा अनुमान लगाया गया है कि Session की समाप्ति तक दिवाली पर सरकारी छुट्टी करने के प्रस्ताव को पास किया जा सकता है.
नए नियम से भारतीय मूल के लाखों लोगों को होगा फायदा
बता दें कि आबादी के मामले में अमेरिका तीसरे नंबर पर आता है. अमेरिका की जनसंख्या 33 करोड से भी अधिक है तथा उन 33 करोड लोगों में से 20 करोड़ से अधिक लोग ईसाई हैं तथा वहां पर मुस्लिम धर्म के लोगों की संख्या भी लाखों में हैं. इस नए नियम से भारतीय मूल के लाखों लोगों को फायदा प्राप्त होगा. अमेरिका में 20 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं तथा वहां पर भारतीय मूल के कुल लोगों की संख्या 30 लाख से भी अधिक है.