खुशखबरी: सरकार ने खातों में भेजी LPG सिलेंडर की सब्सिडी, आप भी इस प्रकार फटाफट करें चेक
राजस्थान :- सरकार ने LPG Connection धारकों के Account में करोड़ों रुपए की LPG सिलेंडर सब्सिडी का भुगतान किया है. कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार की तरफ से अशोक गहलोत ने घोषणा की थी कि PM उज्जवल योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹500 में LPG सिलेंडर दिया जाएगा. इस योजना को सरकार के द्वारा नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल से लागू किया जा चुका है. सरकार ने इसके लिए इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शुरू की है. इसी योजना के तहत सरकार लाभार्थियों को सिर्फ ₹500 में गैस सिलेंडर देगी.
₹500 की दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे सिलेंडर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का Phase 1 शुरु किया गया है. इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ने 1400000 लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 1 साल में 12 सिलेंडर ₹500 की दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इनके बाद लाभार्थियों को सिलेंडर लेने के लिए सामान्य कीमत चुकानी होगी. मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्होंने जो कहा था वह कर दिखाया है और अपना वादा निभा कर दिखाया है.
अशोक गहलोत ने कहा कि जो कहा वो कर दिखाया, वादा निभाया
अशोक गहलोत ने लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत देश का सबसे किफायती सिलेंडर ₹500 में देकर की. उनका कहना है कि उन्होंने अपना वादा निभाकर दिखाया है. उन्होंने Twitter पर Tweet किया कि सिर्फ एक बटन दबाकर उन्होंने कुछ ही पलों में 1400000 LPG उपभोक्ताओं के Account में सब्सिडी की राशि का भुगतान कर दिया. उनका कहना है कि उनकी सरकार का उद्देश्य 76 लाख जरूरतमंद परिवारों को लाभ देना है.
सब्सिडी की रकम चाहिए तो पहले कर लें ये काम
राजस्थान सरकार ने वादा किया था कि वह उज्जवल योजना के लाभार्थियों को ₹500 में गैस सिलेंडर देगी. सरकार ने इस योजना को 1 अप्रैल 2023 से शुरू किया था. यदि आप भी राजस्थान में रहते हैं और आपको भी खाते में सब्सिडी की रकम चाहिए तो पहले आपको अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा. तब ही आपके खाते में सब्सिडी की रकम आएगी.
सब्सिडी की राशि सीधे आएगी लाभार्थियों के खाते में
बता दें कि सिलेंडर की Booking और Delivery के वक्त आपको सिलेंडर की सामान्य कीमत चुकानी होती है. उसके बाद सरकार के द्वारा आपके खाते में ₹500 प्रति सिलेंडर के हिसाब से सब्सिडी का पैसा भेजा जाएगा. जैसे यदि Delivery के वक्त आपने सिलेंडर के लिए 1100 रुपए की कीमत चुकाई है तो आपको बाद में राज्य सरकार की तरफ से सब्सिडी के तौर पर पर ₹500 से ऊपर की रकम यानी ₹600 वापस कर दिये जाएंगे. यह रकम सीधी आपके आधार से लिंक बैंक अकाउंट में आएगी.