खुशखबरी: दो जून से देश के सबसे लंबे रूट की बस सेवा हो रही है शुरू, अब लेह-दिल्ली के लिए मिलेगी डायरेक्ट बस
नई दिल्ली :- भारत के लगभग सभी राज्यों में समर वेकेशन शुरू हो गए हैं. इसीलिए सभी बच्चे अपने Parents के साथ छुट्टियों में कहीं ना कहीं घूमने का Program जरूर बनाते हैं. ऐसे में अगर आप जम्मू के लेह में घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. अब से दिल्ली से लेह का सफर पहले से काफी आसान होने वाला है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
महल 30 घंटे में पूरा होगा दिल्ली से लेह का सफर
दिल्ली से लेकर लेह तक का सफर 1026 किलोमीटर तक का है. इतने लंबे सफर को अब यात्री मात्र ₹1740 में पूरा कर पाएंगे. हिमाचल पथ परिवहन निगम का केलांग डिपो 2 जून से देश के सबसे लंबे और ऊंचाई वाले Route लेह से लेकर दिल्ली के बीच Bus का संचालन करने वाला है आप इतने बड़े रूट को केवल 30 Hours में पूरा कर पाएंगे. इस रूट पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व लेह घूमने का एक बेहतरीन अवसर मिलेगा.
सैलानियों के लिए खुशखबरी
निगम प्रबंधन जिला प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं. अनुमति मिलते ही लेह के लिए बस संचालन शुरू की जाएगी. जिला प्रशासन ने 1 जून से मनाली सरचू लेह सड़क को सभी वाहनों के खोलने की अनुमति दी है. लेकिन शर्त यह है कि उस Time सभी परिस्थितियां अनुकूल बनी रहे. पिछले साल 15 जून को दिल्ली मनाली सरचू लेह के लिए बस सेवा शुरू की गई थी .
इस बार पिछले साल से पहले शुरू होगी बस सेवा
इस बार निगम के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज होने वाला है. क्योंकि पिछले साल के मुकाबले इस साल बस सेवा पहले शुरू की जाएगी. लेह से दिल्ली 1026 किलोमीटर दूर है. यह सफर यात्री मात्र ₹1740 में पूरा कर पाएंगे. एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशित शर्मा ने बताया है कि अगर 1 जून को सरचू होते हुए लेह के लिए सभी वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है तो ऐसे में 2 जून से दिल्ली से लेह के बीच बस सेवा शुरू की जाएगी.
30 घंटे के सफर में आनंद लेंगे यात्री
अगर यात्री बस यात्रा से यह सफर करते हैं तो Manali Leh सड़क पर यात्री 16500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15547 फीट नकिल्ला, 17480 फिट तंगलांगला और 16616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे के खूबसूरत नजारों का आनंद उठाएंगे. पिछले साल इस रूट पर सितंबर के महीने में बस सेवा बंद हो गई थी. उसके बाद इस साल अब 2 जून से एक बार फिर से बस सेवा को शुरू किया जाएगा.