Google Maps ने व्यक्ति को ऐसा बताया रास्ता, 20 फीट नीचे जा गिरी कार
नई दिल्ली :- आजकल लोग किसी भी नए रास्ते पर जाने से पहले Google Map का इस्तेमाल करते हैं. गूगल मैप्स से व्यक्ति को कोई भी रास्ता खोजने में आसानी होती है. लेकिन हाल ही में गूगल मैप के चलते एक व्यक्ति को अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा. क्या आपने कभी सुना है कि गूगल मैप द्वारा बताया गया रास्ता गलत हो. जी हां हाल ही में एक ऐसा ही केस सामने आया है. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
गूगल मैप से हुई एक व्यक्ति की मौत
Google Maps हमारी हर जगह पहुंचाने में मदद करता है. लेकिन जरा सोचिए अगर गूगल मैप रास्ते में धोखा दे दे तो आपको कैसा लगेगा. एक ऐसा ही मामला उतरी कैरोलिना से सामने आया है जहां पर गूगल मैप के कारण एक व्यक्ति फिलिप पैक्शन की मृत्यु हो गई है. इस व्यक्ति ने रास्ता ढूंढने के लिए गूगल मैप के निर्देशों का पालन किया. इस दौरान उसने एक टूटे हुए Bridge पर कार चढ़ा दी. इस पुल के आसपास कोई Board नहीं लगा था, जिसके चलते गाड़ी 20 फीट नीचे खाई में गिर गई और व्यक्ति की मौत हो गई.
घर वालों ने किया गूगल पर केस
ऐसा होने के बाद व्यक्ति के घर वालों ने गूगल पर Case किया और आरोप लगाया कि Google Maps ने उन्हें गलत रास्ता दिखाया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. यह हादसा पिछले साल September का है. पैक्सन की पत्नी ने बताया कि पिछले साल जब वह अपनी बेटी के नौवे जन्मदिन की Party से घर जा रहे थे तो गूगल मैप ने उन्हें स्नो क्रीक ब्रिज पार करने के लिए कहा जबकि यह पुल 2013 में ही टूट चुका था. सड़क के किनारे कोई भी चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा था.
गूगल मैप को समय-समय पर करना चाहिए अपडेट
एलिसिया ने बताया कि उनकी बेटी उनसे अभी भी पूछती है कि उनके पिता की मौत कैसे हुई. लेकिन उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है. गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी को पैक्सन परिवार के प्रति सहानुभूति है. पैक्शन की मौत से पहले भी काफी बार लोगों ने कहा है कि Google Maps को अपडेट करने की जरूरत है. कंपनी का लक्ष्य मैप में स्टिक रूटिंग जानकारी देना है और कंपनी इसका रिव्यु कर रही है.