Gautam Adani: मुश्किल में फंसे अडानी के घर पर आई खुशियां, जाने कौन है उनकी होने वाली छोटी बहू
नई दिल्ली, Gautam Adani :- दुनिया के अरबपतियों की List में आने वाले Gautam Adani की तरफ सेे समय- समय पर संपत्ति से जुड़ी बुरी खबर आती रहती हैं. जहां एक ओर गौतम अडानी अमीरों की List में आते है वही इस वर्ष 2023 में अब तक सबसे ज्यादा दौलत गंवाने वाले इंसान भी Gautam Adani ही है, क्योंकि उनके बिजनेस में अचानक से उथल- पुथल मच गई. सूत्रों के अनुसार गौतम Adani को संपत्ति में इतना घाटा हुआ है कि उनकी कुल संपत्ति आधी से भी कम रह गई है. अडानी परिवार पर आ रही मुसीबतों के बीच उनके परिवार से एक खुशखबरी आई है.
हीरा कारोबारी की बेटी से हुई अडानी के छोटे बेटे की सगाई
जानकारी के लिए बता दें कि गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की अहमदाबाद में Diamond कारोबारी की बेटी से सगाई हुई है. जल्द ही जीत अडानी भी शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस सेलिब्रेशन के दौरान उनके सभी रिश्तेदार और Friends शामिल हुए. मुसीबतों के बीच घिरे अडानी परिवार के लिए यह एक राहत भरी खबर है. इन दिनों अडानी बिजनेस में आ रहे उतार- चढ़ाव के कारण ही सुर्खियों में बने रहे हैं.
अहमदाबाद में हुई सगाई की सारी रस्मे
जानकारी के लिए बता दें कि गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की सगाई 12 March 2023 को अहमदाबाद के हीरा कारोबारी की बेटी दीवा जैमिन शाह से हुई है. हालांकि अभी तक जीत अडानी की शादी की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. वही सगाई का Programme भी प्राइवेट तरीके से किया गया, जिसकी किसी को खबर नहीं हुई. सगाई के दौरान केवल करीबी रिश्तेदार और Friend ही शामिल हुए थे. Engagement प्रोग्राम अहमदाबाद में किया गया.
वर्ष 2022 में जीत को बनाया अडानी ग्रुप का वाइस चांसलर
बता दे कि जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से Graduation की है. इसके बाद वे वर्ष 2019 से अडानी Group के साथ काम कर रहे हैं. वर्ष 2022 में जीत अडानी को Adani Group का वाइस प्रेसिडेंट घोषित किया गया था. अडानी परिवार की बड़ी बहू और छोटी बहू दोनों कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी बड़ी बहू परिधि श्रॉफ कॉरपोरेट लॉयर है. वही अडानी की छोटी बहू जैमिन दीवा शाह दिनेश एंड को. Ltd के मालिक जैमिन शाह की बेटी है. जल्द ही अडानी परिवार में भी शहनाइयां बजने वाली है.