भूखे लोग इस थाली को खाकर जीत सकते है साढ़े 8 लाख रुपये, बस चट करनी होगी ‘मोदी जी की 56 इंची थाली’
नई दिल्ली :- भोजन के मामले में कुछ लोग अपने आप को बहुत ही तीस मार खां समझते हैं. वह सोचते हैं कि हमसे ज्यादा भोजन कोई खा ही नहीं सकता और कुछ लोग बहुत ही कम मात्रा में भोजन लेना पसंद करते हैं. इसी बीच अधिकतम भोजन ग्रहण करने वालों के लिए एक बहुत ही सुनहरा मौका है. इस मौके का फायदा उठाकर जो भुक्खड़ लोग हैं वो साढ़े आठ लाख रुपए का Prize जीत सकते हैं. इस मौके का फायदा उठाने के लिए आपको दिल्ली राजधानी की ऐसी जगह पर जाना होगा जिसे दिल्ली का दिल कहा जाता है.
बस करना है ये काम और जीतें साढ़े 8 लाख रूपए
दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित राजीव चौक पर एक Restaurant बना हुआ है जहां पर आपको एक चैलेंज दिया जाएगा जिसके अनुसार आपको मोदी जी की 56 इंच की थाली को 40 मिनट में खाकर खत्म करना होगा. अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो आपको साढ़े आठ लाख रुपए का इनाम हासिल होगा. अगर आपको ऐसा लगता है कि आप से बड़ा भुक्कड़ कोई नहीं है तो आप कनॉट प्लेस में आकर खुद को आजमा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि Challenge के अनुसार आपको किस प्रकार की थाली मिलेगी और थाली में आपको कितनी मात्रा में खाना मिलेगा.
40 मिनट में करनी होगी खाने की थाली खत्म
Challenge के हिसाब से एक थाली को 2 लोगों को खत्म करना है. इसका समय 40 मिनट का रहेगा. 40 मिनट के समय में आपको एक वैज थाली मिलेगी जिसमें आपको साढ़े 8 किलो का खाना मिलेगा. इस खाने में 5 किलो का Food रहेगा और 3 लीटर Liquid की मात्रा रहेगी. अगर आपको Challenge जीतना है तो आपको यह थाली केवल 40 मिनट में खत्म करनी होगी. लंबा चौड़ा इनाम जीतने के लिए आपको इससे अच्छा सुनहरा मौका और कहीं नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. बस जल्दी से कनॉट प्लेस जाइए और इस इनाम को हासिल कीजिए.