Indian Army News: भारतीय आर्मी का बड़ा फैसला, अब सेना के जवान छुट्टी में भी करेंगे ये काम
नई दिल्ली :- अब आपको सेना के जवान छुट्टियों में भी देश सेवा के कार्यों में जुटे दिखेंगे. भारतीय सेना का मानना है कि Army के जवान राष्ट्र निर्माण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए अपनी छुट्टियों के समय में सामाजिक सेवा में हिस्सा ले. पूरे भारत में आदेश दिया गया है कि सेना की सभी संरचनाएं हर तिमाही में इससे संबंधित अपना Feedback दे. इससे जुड़े पत्र को मई के महीने में सेना मुख्यालय की एडजुटेंट जनरल शाखा के समारोह और कल्याण निदेशालय ने Headquarter को जारी किया था.
आम लोग भी हो सकते हैं सैनिकों के साथ देश सेवा में शामिल
पत्र में यह स्पष्ट किया गया था कि यह अनुशंसा की जाती है कि हर एक सैनिक जो छुट्टी पर जाएगा वह अपनी स्वयं की इच्छा, रुचि और योग्यता के अनुसार और समुदाय की महसूस की गई जरूरत के हिसाब से किसी भी विषय या क्षेत्र के सामाजिक काम से जुड़ना चाहिए. भारतीय सेना के राष्ट्र निर्माण प्रयास के अंतर्गत वह इन सामाजिक कार्यों में आम आदमियों को भी शामिल कर सकते हैं.
सेना की इस पहल से राष्ट्रीय निर्माण प्रयास होंगे मजबूत
पत्र में आगे लिखा था कि भारतीय सेना के हर एक सैनिक का Biodata एक विशिष्टता व्यक्तिगत गुण, कौशल सेट और सेवा से प्राप्त चरित्र और मूल्य प्रणाली से भरपूर होता है. हमारे मानव संसाधन पूल में भारत के हर एक हिस्से से आने वाले लोग हैं जिसके अंदर अलग-अलग क्षेत्र और समुदाय के लोग शामिल है. ज्यादातर सैनिक ग्रामीण क्षेत्र से रहने वाले हैं. यदि सैनिक छुट्टी में भी देश सेवा के कार्य करेंगे तो इसका प्रभाव नागरिकों और स्थानीय समुदायों के जीवन पर भी पड़ेगा. इसकी मदद से हमारे देश में राष्ट्रीय निर्माण प्रयास और भी मजबूत होंगे.
तत्काल प्रभाव से ही लागू कर दी जाएगी यह पहल
Army Unit को आदेश दिया गया है कि वह अपने जवानों को इससे संबंधित ढांचागत साहित्य दें जिससे कि वह एक राजदूत के तौर पर समुदाय से बात करें और उनके साथ संबंध बढ़ाकर एक सार्थक सैनिक बन जाए. पत्र में यह भी स्पष्ट लिखा है कि यह पहल तत्काल प्रभाव से ही लागू कर दी जाएगी तथा सितंबर 2023 से हर एक तिमाही में सभी कमांडो Feedback भेजेंगे.