Insurance: टू व्हीलर्स के लिए बेस्ट होते हैं ये इंश्योरेंस प्लान्स, कम प्रीमियम में कई साल का झंझट ख़त्म
नई दिल्ली, Insurance :- आज के समय में हर किसी चीज का Insurance करवाना बहुत ही जरूरी है. चाहे वह लाइफ Insurance है या फिर आपकी गाड़ी या Bike का Insurance है. अगर आपने भी अपने दो पहिया वाहन का इंश्योरेंस अभी तक नहीं करवाया है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम आपको कम पैसों में सबसे Best इंश्योरेंस के बारे में बताने वाले हैं. आईए जानते हैं कौन से हैं यह इंश्योरेंस.
दो पहिया वाहन का मल्टी ईयर इंश्योरेंस क्यों है जरूरी
बीमा कंपनियां आपके दो पहिया वाहन को अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षित करने के लिए काफी सारे बीमा विकल्प प्रदान करती है. बाजार में अलग-अलग पॉलिसी अलग-अलग जरूरत को पूरा करने के लिए लाई जाती हैं. काफी सारी ऐसी पॉलिसी भी है जो 1 साल की जगह लंबे समय तक दी जाती हैं. इन Policy को बहू वर्षीय बीमा पॉलिसी के नाम से जाना जाता है. यह Policy लेने के बाद आपको हर साल अपनी Insurance पॉलिसी को रिन्यू नहीं करवाना होता है.
क्या क्या है इस Insurance की खासियत
Multi Year Insurance करवाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पॉलिसी फ्लैक्सिबल होती है. इस पॉलिसी में काफी सारी कंपनियां पॉलिसी धारक को रोड साइड एक्सीडेंट कवर, इंजन प्रोटेक्टर, कंज्यूमेबल्स और जीरो डिप्रेशिएशन सहित कई सारी सुविधाएं साथ देती हैं. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण वार्षिक प्रीमियम वृद्धि से छूट प्राप्त है. ऐसे में अगर आप एक से ज्यादा साल के लिए अपने दो पहिया वाहन का बीमा करवाते हैं तो आपको कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे.