Delhi News

New Delhi News: दिल्ली की कॉलोनियों में अब RO प्लांट लगाएगी केजरीवाल सरकार, लाखों लोगो को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली :- दिल्ली में लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने अधिकृत कालोनियों समेत पेयजल की कमी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई है. योजना के अनुसार सरकार ट्यूबवेल के साथ पहले चरण में 500 RO Plant लगाने की व्यवस्था कर रही है. दिल्ली में जल बोर्ड द्वारा अब तक 471 आरओ प्लांट के लिए जमीन का चुनाव कर लिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पीने के पानी की समस्या को लेकर की गयी High Level की मीटिंग

बता दें कि, बीते दिनों दिल्ली में पीने के पानी की समस्या को लेकर एक High Level की मीटिंग की गई थी. इस मीटिंग की अध्यक्षता सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई थी. इस Metting में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा इस दिशा में किए जा रहे काम के संबंध में प्रगति की समीक्षा की गई थी. इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ विभाग से जमीन प्राप्त हो चुकी है तथा जिन विभागों से अभी जमीन प्राप्त नहीं हुई है, उनसे बातचीत करके जल्द ही इस समस्या का समाधान खोजने का प्रयास किया जा रहा है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

छोटे आरओ Plant लगाने के लिए अभी तक 471 स्थान का चुनाव

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में जिन स्थानों पर भी ट्यूबवेलस लगाए जा रहे हैं और Lake बनाई जा रही हैं, उन स्थानों पर जरूरत के हिसाब से आरो प्लांट लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त दिल्ली सरकार द्वारा छोटे आरो प्लांट भी आवश्यकता के अनुसार ही लगाए जाएंगे. दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि छोटे आरओ Plant लगाने के लिए अभी तक 471 स्थान का चुनाव कर लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि इन स्थानों पर जिस विभाग की भी जमीन है, उनसे Permission लेकर जल्द से जल्द आरो प्लांट स्थापित की जायेंगे.

Poilet Project के अनुसार 50 KLD क्षमता वाले 30 आरो प्लांट लगाने की योजना

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अभी तक कई कालोनियों समेत पानी की कमी वाले क्षेत्रों में पाइप से पानी नहीं पहुंचाया गया है. अभी इन क्षेत्रों में पानी के टैंकरों के द्वारा ही पानी की Supply की जा रही है. दिल्ली जल बोर्ड द्वारा Poilet Project के अनुसार 50 KLD क्षमता वाले 30 आरो प्लांट लगाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि झरोदा Government Schools और स्कूर बस्ती में दो आरो प्लांट लगा दिए गए हैं.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button