जाने क्या होता है Pan Card के नंबर और उसपे लिखे Alphabet का मतलब, नहीं जानते ये सीक्रेट बात
नई दिल्ली :- आप सब ने कभी ना कभी पैन कार्ड का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा. पैन कार्ड को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है. हम पैन कार्ड का इस्तेमाल हमारी आईडी प्रूफ के तौर पर करते हैं. साथ ही रिटर्न फाइल करने के लिए भी पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आपने कभी पैन कार्ड पर 10 डिजिटल नंबर पर गौर किया है. यह एक अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है, जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है. आज हम आपको इस नंबर के बारे में जानकारी देंगे.
PAN Card पर क्या होता है अल्फा न्यूमेरिकल नंबर का मतलब
आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया 10 डिजिट का अल्फान्यूमैरिक नंबर एक खास नंबर होता है. इसमें बहुत सारी जानकारियां छिपी होती है. इस नंबर को Income Tax Department खास Process के बाद जारी करता है. इस नंबर में पांच अक्षर होते हैं और पांच नंबर होते हैं. पैन कार्ड पर लिखे अक्षर का मतलब अलग-अलग होता है. अगर पैन कार्ड पर P लिखा होता है इसका मतलब इंडिविजुअल होता है. ऐसे ही C का मतलब कंपनी H का मतलब हिंदू अविभाजित A का मतलब लोगों का संग, B का मतलब बॉडी, F इंडिविजुअल, T का मतलब ट्रस्ट, L का मतलब Loyal अथॉरिटी F का मतलब फर्म, G का मतलब सरकारी एजेंसी, K का मतलब जुडिशल होता है.
दो प्रकार का होता है PAN Card
आयकर विभाग द्वारा जारी किए गए इस नंबर में आपका सरनेम का पहला अक्षर भी शामिल होता है. उदाहरण के तौर पर राकेश शर्मा के पैन कार्ड पर पांचवा करैक्टर S होगा, जिसके पास Non Individual पैन कार्ड होता है उसके पांचवा करैक्टर उसके नाम का पहला अक्षर होता है. आयकर विभाग द्वारा दो प्रकार के पैन कार्ड जारी किए जाते हैं पहले पैन कार्ड भारतीय नागरिक द्वारा आवेदन करने पर जारी किया जाता है, जिसके लिए फॉर्म नंबर 49 ए भरना होता है. वही दूसरा PAN Card विदेशी नागरिकों के लिए बनाया जाता है जिसके लिए फॉर्म नंबर 49AA भरना होता है. इसके अलावा बिजनेस के लिए बिजनेस पैन कार्ड बनाया जाता है.