जाने आखिर Indian Army की कैंटीन में क्यों मिलता है इतना सस्ता सामान, वजह जान नहीं होगा यकीन
नई दिल्ली :- देश की सुरक्षा में सबसे ज्यादा हाथ सेना के जवानों का होता है. सेना के जवान अपने घर परिवार से दूर रहकर देश के प्रति न्यौछावर होने की तैयारी में लगे रहते हैं. देश के यह वीर सरहद पर कई कई महीनों तक देश के लिए Duty देते हैं. केंद्र सरकार भी Indian Army के जवानों का पूरा ख्याल रखती है, उनके लिए हर Facility मुहैया करवाई जाती है. सेना के लिए हर एक City में कैंटीन की सुविधा होती है, जिसमें सेना के जवानों के लिए सभी सामान सस्ता मिलता है. इसे Canteen Sports Department कहां जाता है. आइए जानते हैं कैंटीन पर सामान इतना Cheap क्यों मिलता है.
सेना के जवानों को कैंटीन में मिलता है सस्ता सामान
आप सब में सुना ही होगा कि बाजार के मुकाबले Indian Army के जवानों की कैंटीन में काफी सस्ता सामान मिलता है. सभी के मन में सवाल जरूर आता है कि आखिर कैंटीन का सामान इतना सस्ता क्यों होता है? आज हम आपको बताएंगे कि यहां सामान सस्ते में क्यों दिया जाता है. एक Report के मुताबिक सीएसडी कैंटीन में सरकार GST में 50 फीसद की छूट देती है. जीएसटी की अधिकतम दरें 5, 12, 18 और 28 फीसदी है. इसका मतलब यह है कि अगर हम बाजार से सामान लेते हैं और उस पर 5 फ़ीसदी जीएसटी लगता है तो कैंटीन के लिए वह 2.5 फ़ीसदी लगेगा. इसी वजह से कैंटीन का सामान सस्ता होता है.
कैंटीन के नियमों में किया गया बदलाव
काफी सारे लोग हैं जो अपने रिश्तेदार को ढूंढते हैं जिनमें व्यक्ति सेना में शामिल है, ताकि वह भी कैंटीन से सस्ता सामान खरीद सके. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. सरकार ने कैंटीन के लिए कुछ नए Rule बनाए हैं. अब से 1 जवान प्रति महीना लिमिट में ही सामान खरीद सकता है. पहले 1 महीने में 18 नहाने के साबुन खरीद सकते थे लेकिन अब इसे कम करके 6 कर दिया गया है. इसी तरह बाकी सामान की सीमा भी कम कर दी गई है.
पूरे देश में है लगभग 3700 यूनिट रन कैंटीन
सीएसडी कैंटीन में खासतौर से ग्रॉसरी के आइटम्स, किचन अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स Items, शराब और ऑटोमोबाइल जैसे सामान सेना के जवानों को मुहैया कराए जाते हैं. कैंटीन में जवानों को काफी सारी विदेशी चीजें भी मिलती हैं. इलेक्ट्रिक सामान भी काफी कम दामों पर मिलता है. पूरे देश में आर्मी कैंटीन के लगभग 33 डिपो है. वहीं 3700 के आसपास यूनिट रन कैंटीन मौजूद है. जहां पर Indian Army के जवान अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैं.