Knowledge: गैस सिलेंडर भी हो जाते है एक्सपायर, देखें कहां और कैसे करें पहचान
नई दिल्ली :- जब भी कोई सामान खरीदते हैं तो उससे पहले हमें उसकी एक्सपायर डेट चेक करना जरूरी होता है. एक्सपायरी Date जाने के बाद हमें उस सामान का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लेकिन ज्यादातर हम सिर्फ खाने पीने वाली या फिर मेकअप में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का ही एक्सपायरी डेट चेक करते हैं. बाजार में काफी सारी ऐसी वस्तुएं भी हैं जिनका हमें एक्सपायरी डेट जरूर चेक करना चाहिए. लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं देते हैं. कई बार तो हमें पता ही नहीं होता है कि ऐसे सामान की एक्सपायरी डेट भी होती है या नहीं.
सिलेंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट
आज के समय में हर घर ऐसा है जिसमें सिलेंडर का उपयोग होता है. आपको शायद पता ना हो लेकिन हम आपको बता दे कि घर में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है. हमेशा सिलेंडर लेते समय हम Gas लीकेज या फिर अन्य चीजों की जांच जरूर करते हैं, लेकिन कभी उसकी एक्सपायरी डेट को नहीं देखते हैं. भारत में गैस सिलेंडर फटने के काफी सारे हादसे होते हैं. इसलिए हमें हमेशा अपने एलपीजी सिलेंडर को इस्तेमाल करने से पहले उसे पर एक्सपायरी डेट चेक करनी चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट कहां लिखी होती है.
ऐसे चेक कर सकते हैं डेट
सिलेंडर के ऊपर तीन धारियां होती हैं जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में कुछ कोड लिखा हुआ होता है. इस कोड में ही सिलेंडर की एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है. यह कोड A24, B25, C26 और D27 होते हैं. ABCD Months का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके पीछे लिखा हुआ नंबर साल का प्रतिनिधित्व करता है. A का मतलब पहले 3 महीने जनवरी, फरवरी और March होता है. ऐसे ही B का मतलब अप्रैल, May, जून, C का मतलब जुलाई, अगस्त, सितंबर और D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होता है. अगर आपके सिलेंडर पर b25 लिखा है तो आपका सिलेंडर अप्रैल से जून 2025 तक एक्सपायर हो जाएगा.
15 साल की होती है सिलेंडर की लाइफ
सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट इसलिए लिखी जाती है क्योंकि एक सिलेंडर की Life 15 साल की होती है. एक सिलेंडर को दो बार परीक्षण किया जाता है. पहला परीक्षण 10 साल के बाद होता है और दूसरा 5 साल के बाद. सिलेंडर पर लिखी एक्सपायरी डेट ही उसकी टेस्टिंग डेट होती है. इस तिथि के बाद सिलेंडर को फिर से परीक्षण के लिए भेजा जाता है, जिससे सिलेंडर की क्वालिटी का पता लगता है.