Liquor Sale: होली पर टूटे शराब बिक्री के सारे रिकॉर्ड, 6 मार्च को बिकी करोड़ों की शराब
Delhi Record Liquor Sale On Holi 2023:- जैसा कि आपको पता ही है कि कोरोना की वजह से देश में त्योहार खुलकर नहीं मनाए जा रहे थे. पर कोरोना काल के बाद पहली बार देशभर में लोगों ने होली का त्यौहार जमकर मनाया, लेकिन यह रंगीन त्यौहार होली , शराब के शौकीनों के लिए भी सबसे बेहतर मौका होता है. इसलिए लोगों ने जी भर के शराब पीने का मजा लिया.
होली का दिन लोगों के पीने के लिए खास होता है, इसलिए वह इस मौके को गंवाना नहीं चाहते. खास बात यह है कि इस बार भी लोगों ने इंजॉय करने के लिए पहले से ही शराब की खरीदारी शुरू कर दी, और इस बार शराब की बिक्री जमकर हुई या कहें कि शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिए.
अगर बात केवल दिल्ली की करें तो इस बार शराब प्रेमियों ने खुलकर शराब की खरीदारी की और छक्कर पी. केवल 6 मार्च यानी सोमवार को ही दिल्ली में लगभग ₹60 करोड़ की शराब की बिक्री हुई, जो कि दिल्ली के अब तक के इतिहास में शराब बिक्री का 1 दिन का रिकॉर्ड है. इस महीने की बात की जाए तो होली तक 1 करोड़ 13 लाख शराब की बोतले बिक चुकी हैं, जिनकी कुल कीमत 227 करोड रुपए बताई जा रही है. वही आपको एक और दिलचस्प बात बताते हैं कि इस साल दिल्ली के 5200 दुकानों से राजसव विभाग ने 6100 करोड रुपए के राजस्व की कमाई की है. जिसमें 5000 करोड रुपए शराब की बोतलों पर लगने वाले एक्साइज फीस से और 1100 करोड रुपए अन्य टैक्स के रूप में प्राप्त किए. इन आंकड़ों में दिल्ली के 960 रेस्टोरेंट होटल और क्लब की बिक्री शामिल नहीं है, जहां पर शराब को परोसा जाता है.
6 मार्च को बिकी रिकॉर्ड तोड़ 58 करोड की शराब
एक्साइज डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने बताया कि इस साल के राजस्व से कहीं बेहतर इस बार मार्च का राजस्व रहा. 6 मार्च को 26 लाख बोतलों की बिक्री हुई, जिनकी कीमत ₹58 करोड़ थी. वही 1 मार्च को शराब की 15.2 लाख बोतलें तथा 2 मार्च को 26.5 करोड़ की 14 लाख बोतलें बिकी. होली के ठीक पहले 7 मार्च की बात करें तो 20 लाख बोतलों की बिक्री का अंदाजा लगाया जा रहा है, जिनकी कीमत ₹50 करोड़ हो सकती है. अगर 7 मार्च के आंकड़ों को ना जोड़ें तो भी इस महीने 227 करोड़ की शराब दिल्ली वाले पी चुके हैं.
हजार रुपए रेंज की शराब
गौर करने की बात है कि होली के मौके पर लोग व्हिस्की और बीयर की एक दो बोतल नहीं बल्कि पूरे कार्टून खरीदते नजर आए. इनके लिए शराब की दुकानों के बाहर लंबी लंबी लाइनें भी देखी गई. शराब के दुकानदारों ने बताया कि ज्यादातर लोग व्हिस्की, वोडका, स्कॉच खरीद रहे थे. कुछ लोगों ने गर्म मौसम होते देख भी बियर खरीदी. ज्यादातर लोगों ने 400 से ₹1000 प्रति बोतल वाली शराब खरीदी. महंगी शराब की बिक्री ज्यादा नहीं हो पाई जबकि दिवाली के मौके पर महंगी शराब की बहुत बिक्री होती है.