Metro News: मेट्रो स्टेशन के आगे लिखा जाएगा ब्रांडों का नाम, मोटा पैसा छापने के लिए मेट्रो ने बनाया ये खास प्लान
नई दिल्ली :- यदि आपने कभी Delhi Metro की ट्रेनों में सफर किया है तो आपने देखा होगा कि मेट्रो स्टेशनों के आसपास तथा ट्रेनों के अंदर और ट्रेनों के शीशौं पर किसी भी फिल्म, ब्रांड सरकार या कंपनी का विज्ञापन लगा रहता है. यह विज्ञापन विभिन्न ब्रांड और कंपनियों को मेट्रो स्टेशनों के नाम के आगे या पीछे ब्रांड का नाम लगाकर किया जाता है लेकिन अब दिल्ली मेट्रो द्वारा विज्ञापन करने की अनुमति देने पर सोच विचार किया जा रहा है.
संवाद सत्र का किया गया आयोजन
जानकारी के मुताबिक, मेट्रो भवन में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा को- ब्रांडिंग राइट्स कोलैबोरेशन के लिए स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत करने के लिए संवाद सत्र का आयोजन किया गया है. इस संवाद सत्र में मीडिया एजेंसियों, OOH मीडिया फर्मो, मेट्रो स्टेशनों के समीपवर्ती प्रतिष्ठानों के साथ सार्वजनिक और निजी संगठनों सहित 30 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी निभाई. DMRC द्वारा को-ब्रांडिंग के इस ऑफर के अंतर्गत संगठनों को स्टेशनों के अंदर और बाहर 100 वर्ग मीटर की जगह हासिल करने के अतिरिक्त मेट्रो स्टेशन के नाम के आगे या पीछे अपना ब्रांड नाम जोड़ने की Permission प्रदान करता है तथा वही ब्रांड कलर के साथ कियोस्क, स्टेशन क्लीयरिंग और कैनोपी जैसे कॉलेटरल भी सम्मिलित किए गए हैं.
प्रतिभागियों ने प्रस्तुत किये अपने सुझाव
इस संवाद सत्र में आए प्रतिभागियों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए. मेट्रो के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर प्रतिभागियों का नेतृत्व करते हुए वहां उपलब्ध Branding Space और ब्रांड नामों के संबंध में जानकारी दी, तो वही डीएमआरसी के अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों को यह भी आश्वासन दिया गया कि भविष्य की कार्यप्रक्रिया में उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर अवश्य विचार किया जाएगा. प्रतिभागियों को प्रस्तुति और विचार विमर्श के पश्चात शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का दौरा कराया गया.
डीएमआरसी द्वारा राजस्व में वृद्धि का प्रयास
बता दें कि डीएमआरसी द्वारा Non Ticketing राजस्व में वृद्धि करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इन पहलों में स्टेशनों पर विदेशों में परामर्शी कार्य तथा संपत्ति विकास के उपायों को शामिल किया गया है. साथ ही डीएमआरसी द्वारा कश्मीरी गेट, नई दिल्ली स्टेशन, नेहरू प्लेस, आश्रम, वसंत विहार, खान मार्केट, हौज खास आदि सहित चयन किए गए स्टेशनों पर को- ब्रांडिंग अवसरों के लिए निविदाओं को पूरा किया जाने का कार्य किया जा रहा है.
संवाद सत्र में निम्न ने निभाई अपनी सहभागिता
इस संवाद सत्र में कई मीडिया एजेंसी सहित मीडिया फर्मों और प्रतिष्ठित सरकारी संगठनों और पीएसयू जैसे इंद्रप्रस्थ गैस, एसआईडीबीआई, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन और भारतीय खेल प्राधिकरण, शॉपर्स स्टॉप, इंडसइंड बैंक, एवीजी लॉजिस्टिक्स, यूनिटी ग्रुप, आरक्यूब प्रोजेक्ट्स और स्कोडा डीलरशिप जैसे निजी संगठनों ने भी अपनी सहभागिता निभाई.