Delhi News

Metro Viral Video: भारत में पहली बार पानी के नीचे दौड़ी मेट्रो, वीडियो को देख लोगो के मुँह रह गए फटे

नई दिल्ली, Metro Viral Video :- भारत में पहली बार मेट्रो ने नदी के नीचे अपना सफर पूरा किया है. दरअसल, बुधवार को हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग से Kolkata Metro ने चलकर देश के लिए एक अपार सफलता प्राप्त की है. मेट्रो की रेक में सिर्फ अधिकारी और इंजीनियर ही सवार हुए थे, जिन्होंने कोलकाता से नदी के दूसरी ओर हावड़ा तक का सफर तय किया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हावड़ा मैदान देश का सबसे अधिक गहरा मेट्रो स्टेशन

बता दें कि, KMRCL के सभी कार्यकर्ता और इंजीनियर जिनके अथक प्रयास, मेहनत और पर्यवेक्षण के परिणाम स्वरूप इस Engineering Masterpiece का परिणाम प्राप्त हुआ, वे इस बात से अत्यंत प्रसन्न हैं कि उनके सपने सच होते दिखाई दे रहे है. उनका कहना है कि जब यह खंड पुरा हो जाएगा, तो हावड़ा मैदान देश का सबसे अधिक गहरा मेट्रो स्टेशन (जमीन से 33 मीटर नीचे) होगा. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

अगले 5 – 7 महीनों में शुरू कर दी जाएंगी सेवाएं

जानकारी के मुताबिक, मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने इस घटना को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि, ‘अगले 5 से 7 महीनों के लिए हावड़ा मैदान और Esplained Station के बीच Trail Run करेंगे, जिसके बाद इस खंड पर नियमित सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.’

सुरंग नदी के पानी की सतह से 32 मीटर नीचे

मेट्रो महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मेट्रो के हुगली नदी के नीचे 520 मीटर के हिस्से को 45 सेकंड में कवर करने की संभावना है. बता दें कि, सुरंग नदी के पानी की सतह से 32 मीटर नीचे है. East West Metro Track, जो हावड़ा मैदान और साल्टलेक के सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र सेक्टर V को जोड़ता है, सियालदह और Sector V stations के बीच आंशिक रूप से चालू है.

जिले में हुई दुर्घटना के कारण परियोजना में हुई देरी

मध्य कोलकाता के बोबाजार जिले में हुई दुर्घटना के कारण परियोजना को पूरा करने में समय लग गया है. दरअसल, एक टनल बोरिंग मशीन (TBM) ने 31 अगस्त 2019 को एक जलभर्त पर प्रहार किया था, जिससे अत्यंत विनाशकारी भू- धंसाव के साथ बोबाजार के कई घर तबाह हो गए थे. मई 2022 में पूर्व में सियालदह की ओर से पश्चिम में एस्प्लेनेड की ओर सुरंग निर्माण के दौरान पाने के रिसाव के कारण हुए भू- धंसाव के परिणामस्वरूप कई घर फिर से नष्ट हो गए हैं.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button