Delhi News

Visiting Tips: बारिश के मौसम में कभी भी न करें इन जगहों की सैर, सारा प्लान हो जाएगा चौपट

ट्रेवल डेस्क :- कुछ ही दिन में मानसून का मौसम शुरू होने वाला. इसके चलते आमतौर पर बरसात होते ही लोग शानदार मौसम में कहीं घूमने का प्लान बनाने लगते हैं. आमतौर पर लोगों को Monsoon Season काफी पसंद होता है. बरसात के मौसम में कहीं घूमने का अलग ही मजा है. यदि आपको भी मानसून के मौसम में घूमना पसंद है और आने वाले समय में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ जानी मानी Destinations के बारे में बताएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

उत्तराखंड: उत्तराखंड देश का एक जाना माना पर्यटन स्थल है जहां पर पूरे भारत से लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां घूमने लायक जगहों में मसूरी, ऋषिकेश और नैनीताल जैसे Hill Stations शामिल हैं. यहां Monsoon Season में काफी बरसात होती है. लेकिन इस मौसम में यहां भूस्खलन की संभावना भी बनी रहती है. इस वजह से Monsoon Season में यहां पर यात्रा करना मुश्किल और रिस्की हो सकता है.

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में घूमने लायक जगहों में शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां पर Monsoon Season में खूब बारिश होती है. बारिश की वजह से यहां आमतौर पर भूस्खलन और सड़कें बंद हो जाती हैं. इस वजह से यहां घूमने जाना आपके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.

लद्दाख: लद्दाख देशभर में और पूरी दुनिया में अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस सुंदरता को देखने के लिए प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. परंतु यह सलाह दी जाती है कि मानसून के मौसम में यहां जाने से कतराना चाहिए. इसका कारण लद्दाख की ओर जाने वाली सड़कों जैसे लेह-मनाली हाईवे और लेह-श्रीनगर हाईवे पर बारिश की वजह से होने वाले भूस्खलन का खतरा है. इस वजह से यह सड़कें अस्थाई रूप से बंद हो जाती है.

गोवा: गोवा दुनिया भर में समुद्र तट स्थल के तौर पर काफी पसंद किया जाता है. परंतु मानसून के मौसम में यहां भारी बरसात होती है जिसकी वजह से समुद्र तट के स्तर का बढ़ने का खतरा बना रहता है. इस मौसम में यहां पर ज्यादातर जल गतिविधियां बंद रहती हैं. इस वजह से Monsoon Season में यहां जाना जोखिम भरा हो सकता है.

अंडमान और निकोबार: अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भी Monsoon Season में भारी बरसात और तेज हवाएं चलती हैं. इस वजह से यहां पर परिवहन और जल गतिविधियों को लेकर परेशानियां बनी रहती हैं. यदि आपका भी आने वाले दिनों में इन द्वीपों पर घूमने जाने का प्लान है तो इस प्लान को Cancel कर दें.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button