Aadhaar और Ration Card को अभी ऐसे करे लिंक, इन लोगों के लिए है लिंक करना बेहद जरूरी
नई दिल्ली :- Ration Card के जरिए योग्य परिवार को सस्ती दरों पर खाद्यान्न खरीदने का फायदा मिलता है. अब पैन कार्ड के बाद राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. आधार कार्ड और राशन कार्ड दोनों ही जरूरी दस्तावेज है जिनको सरकार जारी करती है. हालांकि दोनों कार्ड को लिंक करवाने के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है.
क्या है लिंक करवाने के लिए अंतिम तिथि
यदि आपके पास भी राशन कार्ड है और अब तक आपने आधार कार्ड से उसको लिंक नहीं करवाया है तो अब आपके पास एक और अंतिम मौका है. सरकार के द्वारा आधार कार्ड और राशन कार्ड को लिंक करवाने के लिए अंतिम तिथि को 30 जून 2023 से बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दिया गया है.
आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक करवाने से होगा ये फायदा
अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है. लिंक हो जाने से सरकार लोगों को एक से ज्यादा राशन कार्ड लेने से रोक पाएगी और गरीब व्यक्तियों की पहचान करके उन तक आसानी से राशन पहुंचा पाएगी. फिलहाल राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए आपको कोई राशि नहीं देनी होगी. आप अपने पास के राशन ऑफिस जाकर इन दस्तावेजों को लिंक करवा सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आधार कार्ड और राशन कार्ड को घर बैठे लिंक
आप घर बैठे भी आसानी से दोनों कार्ड को लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको food.wb.gov.in वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा. लॉग-इन करके आपको अपनी जरूरी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को Submit करना होगा. इसके बाद Continue पर Click करके आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP Submit करने के बाद Confirm कर दें. इसके बाद आपका राशन कार्ड और आधार कार्ड लिंक हो जाएगा.
कहाँ कर सकते हैं राशन कार्ड का इस्तेमाल
- दुकान से सस्ती दरों पर खाद्यान्न खरीदने में
- PAN कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त पहचान प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं
- बैंक में खाता खोलने और पैसे के लेनदेन के लिए
- Voter ID कार्ड बनवाने के लिए
- मोबाइल सिम कार्ड खरीदने में
- पासपोर्ट के लिए आवेदन करते वक्त
- नया LPG कनेक्शन लेते वक्त
- जीवन बीमा वापस लेते वक्त
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए