अब ATM कार्ड रखने की टेंशन भी खत्म, ATM से ऐसे निकाल सकेंगे बिना कार्ड पैसे
नई दिल्ली :- दिन प्रतिदिन नई नई टेक्नोलॉजी को Market में लॉन्च किया जा रहा है. इन नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके लोगों को काफी फायदा हो रहा है. उदाहरण के तौर पर ऑनलाइन Payment शुरू होने के बाद से लोगों को कैश रखने की Tension खत्म हो गई है. अब एक ऐसी ही नई तकनीक Bank द्वारा भी जारी की गई है, जिसमें अब लोगों को ATM से कैश निकलवाने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. आईए जानते हैं कैसे निकलवा सकते हैं बिना Debit कार्ड के ATM से पैसा.
बिना डेबिट कार्ड के निकाल सकते हैं एटीएम से पैसा
आज के समय में बैंक से पैसा निकालना बहुत आसान हो गया है. पहले घंटों लाइन में लगकर बैंक से पैसा निकलवाया जाता था. लेकिन अब एटीएम से पैसा निकलवाना बहुत सरल हो गया है. आपको एटीएम में पैसा निकालने के लिए केवल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होता है. अगर हम आपको बताएं कि अब बिना डेबिट कार्ड के भी आप ATM से पैसा निकलवा सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा. जी हां, यह बात बिल्कुल सत्य है. आप यूपीआई की मदद से भी एटीएम से Cash निकलवा सकते है.
जल्द ही लगेगी 700 नई मशीन
हिताची पेमेंट सर्विसेज की तरफ से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के साथ वाइट लेवल एटीएम के तौर पर यूपीआई एटीएम का आगाज किया गया है. इसकी सहायता से आप अब बिना Debit और Credit Card का इस्तेमाल किये एटीएम से कैश निकलवा सकते हैं. इस Project के तहत करीब 700 मशीन लगाने का काम किया जाएगा. ग्राहक एटीएम से क्यूआर कोड स्कैन करके ₹10000 तक की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.