अब लोकसभा चुनाव में वोट नहीं डालना पड़ेगा महंगा, बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रूपए
नई दिल्ली :- हर 5 साल में भारत देश में लोकसभा चुनाव किए जाते हैं. 2024 में यानी अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों को लेकर अभी से तमाम दल अपनी अपनी तैयारी में Busy हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान देश में करोड़ों लोग वोटिंग करते हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर Social Media पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि होने वाले लोकसभा चुनाव में अगर कोई व्यक्ति Vote नहीं डालता है तो उसके बैंक खाते से ₹350 काट लिए जाएंगे. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इसका अभी किसी को नहीं पता. आईए जानते हैं क्या है इसका सच.
वोट न डालने पर खाते से कटेंगे ₹350
काफी बार सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें Viral होती हैं जो बिल्कुल फर्जी होती है. हाल ही में एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. केंद्र सरकार ने इस खबर का Fact Check किया है और उसके बाद इस खबर को फर्जी बताया गया है. यह एक पुरानी अखबार की Cutting है जो की मजाकिया अंदाज में पब्लिश की गई थी. लेकिन कुछ लोगों ने इस मजाक को सच मान लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई. लेकिन जब इस खबर के बारे में सच्चाई सामने आई तब पता लगा कि यह पूरी तरह से फर्जी है. सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.
आखिर क्या लिखा है अखबार की कटिंग में
सोशल मीडिया पर वायरल हुई अखबार की कटिंग में लिखा गया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में वोट न डालने पर लोगों को नुकसान हो सकता है. चुनाव आयोग ने मतदान से बचने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक नया आदेश जारी किया है, जो व्यक्ति वोट नहीं डालेगा उसकी पहचान आधार कार्ड से होगी और उसे आधार कार्ड से लिंक Bank Account से ₹350 काट दिए जाएंगे. अगर किसी का बैंक अकाउंट नहीं है तो मोबाइल रिचार्ज करवाने पर पैसे काटे जाएंगे. इसके लिए आयोग ने कोर्ट में मंजूरी ले ली है. ऐसे में अब इसके खिलाफ कोई भी याचिका कोर्ट में दायर नहीं की जा सकेगी.
क्या है वायरल हुई पोस्ट की सच्चाई
वायरल हुई इस खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. वोट न डालने पर कोई भी पैसा नहीं कटेगा. यह अखबार की कटिंग 4 साल पुरानी है. यह खबर होली के मौके पर मजाकिया अंदाज में छापी गई थी और इसके नीचे लिखा भी गया था बुरा ना मानो होली है और इस पेज की सभी खबरें काल्पनिक है. लेकिन लोगों ने इस मजाक को सच मान लिया और सोशल मीडिया पर Upload कर दिया. अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर यह कटिंग पोस्ट की गई है.