अब Rupay कार्ड से भी कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो में किराए का भुगतान, नहो रहेगा टोकन लेने और कार्ड रिचार्ज का झंझट
नई दिल्ली :- दिल्ली की Metro दिल्ली वालों के लिए Lifeline है. दिल्ली मेट्रो में आए दिन लाखों लोग सफर करते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं. दिल्ली मेट्रो के बिना दिल्ली वालों के दिन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. दिल्ली मेट्रो में सफर करने से पहले यात्रियों को टिकट लेना पड़ता है, जिसमें यात्रियों का काफी सारा Time Waste हो जाता है. लेकिन अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक नई सुविधा लागू की गई है. अब यात्रियों के पास मौजूद RuPay Debit Card ही मेट्रो Ticket का काम करेगा.
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को मिली खुशखबरी
दिल्ली मेट्रो के लिए कांटैक्टलेस रुपे डेबिट कार्ड का एनसीएमसी 18 Banks द्वारा जारी किया जाता है, जिसे हम Ticket के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे मेट्रो में किराया देना आसान हो जाएगा. इसकी खास बात यह है कि इस कार्ड से नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन मुंबई, कानपुर सहित उन सभी शहरों की मेट्रो में भी किराया भुगतान कर पाएंगे जहां पर एनसीएमसी की सुविधा लागू है. इससे यात्रियों को दूसरे शहर की मेट्रो में भी सफर करने में सुविधा मिलेगी.
RuPay डेबिट कार्ड से कर पाएंगे किराए का भुगतान
सभी स्टेशनों पर RuPay डेबिट कार्ड से किराया भुगतान के लिए बोर्ड लगा दिया गया है. इसके लिए रुपे डेबिट कार्ड पर वाईफाई का निशान बना हुआ है. इसका इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को बैंक के मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कॉन्टैक्टलेस भुगतान के फीचर को सक्रिय करना होगा. इसके बाद बैंक की शाखा में जाकर भुगतान के Feature को सक्रिय करवाया जाएगा. RuPay कार्ड के इस्तेमाल पर यात्रियों को व्यस्त समय में किराया पद पर 10% और गैर व्यस्त समय में किराए पर 20% की छूट मिलेगी.
शुरू कर दी है यह नई सुविधा
डीएमआरसी ने इस सप्ताह ट्रायल के लिए इस कार्ड को इस्तेमाल किया था. उस समय बैंकों द्वारा जारी किए गए कार्ड से भुगतान की सुविधा शुरू नहीं हुई थी. लेकिन अब यह सभी मेट्रो स्टेशन पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है.