Driving License News: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब नहीं खाने होंगे धक्के, इस तरह एक दिन में आएगा हाथ में
नई दिल्ली :- काफी सारे लोग हैं जो आरटीओ विभाग से Driving License बनवाते हैं. अगर आप भी अपने वाहन के लिए Driving License बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. अब डीएल बनवाने के लिए चालक को महीनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. एक दिन में ही उनकी सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाएंगी. RTO विभाग में पहले से जो भी पेंडिंग Process पड़ी थी उन में भी काफी सुधार देखने को मिल रहा है.
घर बैठे बनवा सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस
मेरठ परिवहन संभागीय निरीक्षक अधिकारी राहुल शर्मा का कहना है कि वाहन चालक लर्निंग DL के लिए आवेदन करते हैं. लेकिन अब उनको आरटीओ ऑफिस आने की जरूरत नहीं है. वो अब घर बैठे ही परीक्षा में सम्मिलित होकर लर्निंग डीएल बनवा सकते हैं. पहले परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को महीनों तक इंतजार करना पड़ता था. परंतु अब ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद उनको उसी दिन का समय मिल जाता है और सभी Process एक दिन में ही पूरी हो जाती हैं.
नहीं करना होगा महीनों इंतजार
जो भी युवा आरटीओ विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा को पास कर लेता है उस युवक को देर शाम या अगले दिन तक विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस का अप्रूवल प्रदान कर दिया जाता है. इसके बाद अब युवा डीजी लॉकर से जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करवा सकते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस होने के बाद वाहन चलाने पर उनका चालान नहीं कटेगा. इससे पहले लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहले अपॉइंटमेंट लेना होता था, उसके बाद एक महीने बाद की तारीख निर्धारित की जाती थी. यह सब प्रक्रिया पूरा होने में 2 से 3 महीने लग जाते थे. लेकिन अब प्रतिदिन 324 युवा डीएल बनवा सकते हैं.