Online Payment: UPI और RuPay कार्ड का एक और कमाल, ग्राहकों के लिए जोड़ा ये नया बेहतरीन फीचर
नई दिल्ली,Online Payment :- आज के दौर में ज्यादातर लोग यूपीआई और RuPay कार्ड को काफी इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन उनको यूपीआई और RuPay कार्ड में काफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. भारतीय ग्राहकों को वैश्विक स्तर पर ई-कॉमर्स भुगतान में होने वाली परेशानी से आजादी दिलाने के लिए एक समझौता किया गया है. यह साझेदारी वैश्विक स्तर पर पीएसपी बैंकों भुगतान गेटवे और उद्धव को सशक्त बनाएगी.
NPCI करती है यूपीआई सिस्टम को कंट्रोल
देश में चल रही UPI सिस्टर को एनपीसीआई द्वारा कंट्रोल किया जाता है. एनपीसीआई और पीपीआरओ ने मिलकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है, जिससे कि भारतीय ग्राहकों को E-commerce में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा . आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
वैश्विक स्तर पर पेमेंट करना होगा आसान
एनआईपीएल और पीपीआरओ ने संयुक्त बयान देते हुए कहा है कि इस समझौते का उद्देश्य पीपीआरओ के वैश्विक ग्राहकों जैसे भुगतान सेवा प्रदाताओं और वैश्विक व्यापारी अधिग्रहणकर्ताओं में रुपे कार्ड और यूपीआई स्वीकृति का विस्तार करना है. इस समझौते के बाद विदेशी बाजारों में निरंतर इसका विस्तार होगा और भारत को पीपीआरओ के लोकल पेमेंट Method कवरेज में जुड़ेगा.
उद्योगों को बनाया जाएगा सशक्त
एनआईपीएल और पीपीआरओ के बीच हुई इस साझेदारी से वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के लिए वैश्विक पीएसपी बैंकों भुगतान गेट पर और उद्यमों को भुगतान प्लेटफार्म के साथ-साथ सशक्त भी बनाया जाएगा. इससे अंतरराष्ट्रीय पर एक कॉमर्स व्यापारियों को भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंच प्राप्त होगी. एनआईपीएल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. समझौते के बाद से उपभोक्ता अपनी पसंदीदा भुगतान Method का उपयोग करके खरीदारी कर सकते हैं.
7 साल पहले लांच हुआ था यूपीआई
आज के समय में लोग कैश पेमेंट ना करके यूपीआई मेथड से ज्यादा पेमेंट करते हैं. यूनिफाइड पेमेंट इंश्योरेंस सबसे ज्यादा लोकप्रिय पेमेंट सिस्टम है. फिलहाल घरेलू पेमेंट में भारत में 60% यूपीआई पेमेंट की जाती है. वहीं वैश्विक स्तर पर 40% भुगतान यूपीआई से होता है. भारत में यूपीए को साल 2016 में लांच किया गया था.
मार्च में रिकॉर्ड ट्रांजैक्शन
अगर हम मार्च में हुई यूपीआई पेमेंट की बात करें तो उस समय 325 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर थे और यह 390 बैंकों और 100 थर्ड पार्टी एप्स को पूर्ण इंटरआपरेबिलिटी के साथ सपोर्ट करता है. यूपीआई को 2016 में लांच किया गया था, लेकिन सबसे ज्यादा लेनदेन 2023 मार्च में हुआ है. मार्च महीने में यूपीआई के जरिए 8.7 बिलियन से भी ज्यादा ट्रांजैक्शन हुए थे. यह यूपीआई की अभी तक की सबसे Highest ट्रांजैक्शन है.