Delhi News

Packed Water Bottle: पानी की 20 रूपए वाली बोतल की असली कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश, जानें बोतल में बंद पानी के पीछे का खेल

नई दिल्ली :- आजकल लोग सफर के दौरान बोतलबंद पानी खरीद कर पीते हैं. पिछले 20 या 30 साल से भारत में बोतलबंद पानी की Demand लगातार बढ़ती जा रही है. फंक्शन में भी सबसे ज्यादा Bottle का पानी डिमांड में रहता है. लोगों को लगता है कि यह पानी शुद्ध होता है. लेकिन क्या ऐसा सच में है  बाजार में आपको 1 लीटर पानी की बोतल के ₹20 चुकाने होते हैं. अब सवाल यह उठता है कि वाकई 1 लीटर पानी की बोतल का Price ₹20 होता है और क्या बोतल का पानी उतना Pure होता है जितना हम सोचते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

तीन श्रेणी में मिलता है पानी

प्यूरीफाइड पानी :- यह नल का पानी होता है जो काफी प्रक्रियाओं से गुजर कर शुद्ध होता है. इसमें कार्बन फिल्ट्रेशन और रिवर्स ऑस्मोसिस जैसी तकनीकी शामिल होती हैं. इस Process से गुजरने के बाद इस पानी के अधिकांश Minerals खत्म हो जाते हैं.

डिस्टिल्ड पानी :- यह पानी छोटे उपकरणों में इस्तेमाल के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन इस पानी को शुद्ध बनाने के लिए काफी प्रक्रियाओं से गुजरना होता है. इस पानी का अधिकांश मिनरल प्रक्रिया के दौरान खत्म हो जाता है.

स्प्रिंग वॉटर :- किसी भी प्रकार का पानी चाहे वह ट्रीटेड हो या नहीं Spring Water की श्रेणी में आता है. इस पानी में भी मिनरल की कमी पाई जाती है. हालांकि प्यूरीफाइड और डिस्ट्रिक्ट पानी को सुनकर हम यह मान सकते हैं कि यह पानी सबसे स्वास्थ्यवर्धक और शुद्ध होते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है.

1 लीटर पानी की बोतल की लागत आती है ₹7

1 लीटर पानी की बोतल को तैयार करने में ₹7 की लागत आती है. ₹7 के लिए पहले हमें 80 पैसे की बोतल लेनी होती है और उसमें 1.2 रुपए का 1 लीटर पानी डालना होता है, वहीं पानी को विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है जिसके बाद उसकी लागत ₹3.40 होती है.  इसके अलावा अतिरिक्त Expenses ₹1 भी इसमें जोड़ा जाता है. यह सब होने के बाद ही पानी की बोतल ₹7 के आसपास बनकर तैयार होती है, जिसे हम ₹20 में खरीदते हैं. भारत में आजकल 5000 से भी ज्यादा Manufacturers ने पानी का License ले रखा है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button