PAN Card Download: अब WhatsApp से भी डाउनलोड कर सकते हैं अपना पैन कार्ड, जानें ये सबसे आसान तरीका
टेक डेस्क, PAN Card Download :- काफी बार हमारी डॉक्यूमेंट की Hard copy इधर उधर हो जाती है या फिर गुम हो जाती है तो ऐसे में हम e-डॉक्यूमेंट से अपना काम चला लेते हैं. अगर हम e-Documents निकालना चाहते हैं तो उसके लिए विभाग की Website पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट को Download कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप WhatsApp की सहायता से भी कुछ जरूरी दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कौन कौन से दस्तावेज हैं जिनको आप व्हाट्सएप से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
WhatsApp से कर सकते हैं जरूरी दस्तावेज डाउनलोड
हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने एक और घोषणा की है जिसकी सहायता से हम अब WhatsApp से भी अपने कुछ दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं. घोषणा में बताया गया है कि लोग व्हाट्सएप पर माय गॉड हेल्प डेस्क पर जाकर अपना एक डीजी लॉकर सेवा खोल सकते हैं. इस पर आप अपने जरूरी दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे इन दस्तावेजों को व्हाट्सएप से डाउनलोड किया जा सकता है.
कौन कौन से दस्तावेज कर सकते हैं डाउनलोड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- गाड़ी की आरसी
- सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाणपत्र
- दसवीं और बारहवीं कक्षा के मार्कशीट
- बीमा पॉलिसी जैसे जरूरी दस्तावेजों को आप अपने व्हाट्सएप नंबर पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड
- व्हाट्सएप पर डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले एक नंबर (9013151515) दिया जाएगा, उस नंबर को सेव करके आपको व्हाट्सएप पर नमस्ते या फिर Hi का मैसेज भेजना होगा. आपके पास एक Reply आएगा, जिसमें आपसे डिजिलॉकर Account की सर्विस के बारे में पूछा चाहेगा.
- अगर आप डिजिलॉकर का विकल्प चुनते हैं तो आपको अपना एक अकाउंट खुलवाना होगा. जिसके लिए आपको अपने आधार कार्ड के 12 नंबर दर्ज करवाने होंगें.
- इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाया है उस पर एक ओटीपी आएगा इस OTP को आप दर्ज करवा कर अपने दस्तावेजों को यहां पर अपलोड कर सकते हैं.
- इस डिजी लॉकर में जो भी डॉक्यूमेंट आप अपलोड करना चाहते हैं वह अपलोड करके कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं.