Passport: पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, अब डिजिलॉकर से कर सकेंगे वेरिफिकेशन
नई दिल्ली :- Passport की जांच प्रक्रिया: अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए Passport आवेदन प्रक्रिया में बहुत बदलाव हुआ है. अब आवेदकों को नए पासपोर्ट के लिए सरकारी प्लेटफॉर्म डिजिलॉकर का उपयोग करना होगा. सभी दस्तावेज डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे. आप passportindia.gov.in का उपयोग करके अपना पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं.
डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं
केंद्रीय मंत्रालय ने कहा कि आवेदकों को Upload करने के लिए Digi Locker का उपयोग करने पर आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी दस्तावेज की हार्ड कॉपी साथ लेकर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. Passport आवेदन प्रक्रिया की गुणवत्ता में सुधार और प्रोसेसिंग समय में कमी की उम्मीद है. Passport आवेदन प्रक्रिया को डिजिलॉकर से तेज करने के लिए ये नियम लागू किए गए हैं. इसके अलावा, पासपोर्ट सेवा केंद्रों और डाकघर Passport सेवा केंद्रों (पीओपीएसके) पर भौतिक दस्तावेज सत् यापन की आवश्यकता को कम किया गया है.
क्या होता है डिजिलॉकर
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन मंत्रालय डिजिलॉकर नामक डिजिटल Wallet सेवा प्रदान करता है. इसके माध्यम से यूजर्स सरकार द्वारा जारी किए गए सभी Documents को सुरक्षित रूप से संग्रहित करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसे एक्सेस भी कर सकते हैं. ड्राइवर लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, शैक्षणिक Marksheet और अन्य दस्तावेजों को Digi Locker में जमा कर सकते हैं.
रख सकते है सभी डाक्यूमेंट्स
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए मंत्रालय ने डिजिलॉकर के माध्यम से Aadhar दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया है. डिजिलॉकर पर आप किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और Voter ID Card जैसे अधिकारिक दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं.
इस तरह प्रयोग करे डिजिलॉकर
यूजर्स को Digilocker Account बनाने के लिए पहले एक Mobile नंबर से पंजीकृत करना होगा, जो पहले से ही Aadhar से जुड़ा होना चाहिए. यूजर्स को डिजिलॉकर खाते में लॉग इन करते समय उनके Link किए गए मोबाइल नंबर पर एक एक बार का पासकोड (ओटीपी) भेजा जाएगा. वहीं, डिजिलॉकर को बदलना चाहते हैं तो आधार बदलना होगा.