Passport News: ये है तीन ऐसे लोग जो बगैर पासपोर्ट दुनिया में कहीं भी कर सकते है यात्रा, रोकना तो दूर कोई टोकता भी नहीं
नई दिल्ली :- अगर हमें एक देश से दूसरे देश में जाना होता है तो हमें पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. पासपोर्ट सिस्टम को शुरू हुए 102 साल हो चुके हैं. President से लेकर Prime Minister तक हर एक व्यक्ति को पासपोर्ट की जरूरत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया में तीन ऐसे खास लोग हैं जिनको किसी भी देश में जाने के लिए Passport की आवश्यकता नहीं है और उनसे उसके बारे में कोई पूछताछ नहीं की जाती है. यह खास लोग ब्रिटेन के King और जापान के King Or Queen है. चार्ल्स के राजा बनने से पहले यह विशेषाधिकार क्वीन एलिजाबेथ के पास था.
ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के पास नहीं था पासपोर्ट
ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के पास यह अधिकार था कि वह पासपोर्ट के बिना पूरी दुनिया में जा सकती थी. इसके बाद जब ब्रिटेन के किंग चार्ल्स बने तब उनके पास भी यह अधिकार आ गया था. उनके Secretary ने अपने देश के विदेश मंत्रालय के जरिए सभी देशों के पास दस्तावेज भेजा था जिसमें ब्रिटेन के किंग चार्ल्स के बारे में बताया गया था और साथ ही उन्हें हर देश में पूरे सम्मान के साथ आने जाने की अनुमति देने को कहा गया था. यह अधिकार केवल किंग को दिया गया था, उनकी पत्नी को अगर किसी दूसरे देश में जाना होता था तो उनको पासपोर्ट रखना अनिवार्य था. ऐसे ही जब एलिजाबेथ ब्रिटेन की क्वीन थी तब उनको पासपोर्ट की आवश्यकता नहीं थी परंतु उनके प्रिंस स्लीपर को पासपोर्ट रखना होता था.
जापान के सम्राट और सम्राज्ञी भी बिना पासपोर्ट के जा सकते हैं दूसरे देश
इसके बाद जापान के सम्राट और सम्राज्ञी को भी यह विशेष अधिकार दिया गया था. फिलहाल जापान के सम्राट नारुहितो है और उनकी पत्नी मसाको जापान की सम्राज्ञी है. नारूहितो के पिता अकीहितो ने जब 2019 में यह पद छोड़ा था तब उन्होंने इस पद को संभाला था. इनके पिता और माता को भी पासपोर्ट रखने की जरूरत नहीं थी. लेकिन अब उन्हें विदेश जाने की स्थिति में डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रखना होता है. जापान में यह खास व्यवस्था 1971 में शुरू की गई थी.
विदेशी मंत्रालय ने सभी देशों से मांगी थी इजाजत
जापान ने भी दुनिया के सभी देशों को एक आधिकारिक पत्र भेजा जिसमें सम्राट और साम्राज्ञी को बिना पासपोर्ट के आने-जाने की अनुमति देने की इजाजत मांगी और कहा कि इस पत्र को भी उनके पासपोर्ट के तौर पर इस्तेमाल किया जाए.