PMSBY Scheme: इस सरकारी योजना के तहत आपके Bank अकाउंट से कटेंगे सिर्फ 20 रुपये, फिर मिलेगा 2 लाख रुपये का फायदा
नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री द्वारा लोगों के फायदे के लिए काफी सारी योजनाएं चलाई हुई है. इन्हीं योजनाओं में से एक Scheme Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) है. यह एक एक्सीडेंट Insurance प्रोग्राम है जो किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता के लिए कवरेज प्रदान करता है. इस योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति उठा सकते हैं जिन्होंने बैंक में खाता खुलवा रखा है. आईए जानते हैं इस Scheme के बारे में पूरी जानकारी.
केवल ₹20 प्रीमियम पर मिलेंगे 2 लाख रूपए
प्रत्येक सदस्य को इस Scheme के लिए ₹20 का Premium देना होगा. आपको हर बार Primum देने के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप इसके लिए ऑटो Debit फंक्शन को चालू कर सकते हैं. ऐसा करने से प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि के 1 जून को या उससे पहले एक किस्त में खाता धारक के Bank के खाते से अपने आप पैसे Debit कर लिए जाएंगे. यह पॉलिसी 1 जून से 31 May तक 1 साल के लिए Valid होगी.
कैसे उठा सकते हैं योजना का लाभ
इसके लिए व्यक्ति का किसी Bank या डाकघर में खाता होना जरूरी है. वही 18 से 70 वर्ष की आयु का व्यक्ति इस Scheme के तहत नामांकन का हकदार है. अगर किसी व्यक्ति का एक बैंक से ज्यादा Bank में खाता है तो वह केवल एक ही बैंक से इस Scheme को चालू करवा सकता है. इस योजना में Insurance धारक को मृत्यु होने पर ₹200000 की राशि दी जाएगी. यह ₹200000 की राशि व्यक्ति द्वारा दर्ज करवाए गए Nominee को दी जाएगी. Accident के दौरान दोनों आंखों की पूर्ण और अपूर्ण क्षति होने पर या दोनों हाथ पैरों की क्षति होने पर भी ₹200000 दिए जाएंगे, एक हाथ, एक पैर या एक आंख खराब होने पर ₹100000 दिए जाएंगे.