Ration Card: 30 जून से पहले राशन कार्डधारक करवा ले ये काम, नहीं तो फ्री राशन लेने मे होगी दिक्कत
नई दिल्ली, Ration Card Update :- राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. यदि आप भी राशन कार्ड रखते हैं तो 30 जून आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार ने कहा है कि फ्री राशन लेने वालों को 30 जून की तारीख को कुछ बातें ध्यान रखनी है अन्यथा आपको बाद में फ्री राशन की सुविधा मिलने में परेशानी आ सकती हैं. केंद्र सरकार का कहना है कि आधार और राशन कार्ड को लिंक (Aadhaar-Ration Card Link) कराना बेहद ही आवश्यक है.
राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कराना बेहद आवश्यक
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि राशन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक कराना बेहद ही आवश्यक है. जिसके बाद यह सुनिश्चित हो जाएगा कि जरूरतमंदों को उनके हिस्से का खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है या नहीं. राशन कार्ड को लिंक कराने की तिथि अब नजदीक आ रही है. जिसे लेकर सरकार द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
30 जून तक करा सकते हैं राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक
जानकारी के मुताबिक बता दें कि सरकार द्वारा जब से राशन कार्ड के लिए One Nation- One Ration की घोषणा की गई है तब से राशन कार्ड को आधार से लिंक करने पर काफी जोर दिया जा रहा है. पहले राशन को आधार से लिंक कराने की तारीख 31 मार्च निश्चित की गई थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है. इसका मतलब है कि आपके पास में अभी भी 30 दिन का समय बचा हुआ है. इसमें आप अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से Link करवा सकते हैं.
ऐसे जोड़े आधार- राशन कार्ड
- सबसे पहले आपको अपने राज्य के आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) पोर्टल पर जाना है.
- वहां पर एक्टिव कार्ड के साथ आधार लिंक का चयन करें.
- चयन करने के बाद अपना राशन कार्ड नंबर और उसके बाद आधार कार्ड नंबर Fill कर दें.
- उसके बाद अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें.
- जारी रखें/सबमिट करें बटन को Select करें.
- उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन पर एक OTP प्राप्त होगा.
- आधार राशन लिंक पेज पर ओटीपी दर्ज करें, और इसके लिए आपका अनुरोध अब सबमिट किया जा चुका है.
- एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपको इसकी सूचना देने वाला एक SMS प्राप्त हो जाएगा.