Ration Card: फ्री राशन लेने वालों के लिए जरुरी खबर, इस तारीख तक नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेंगे गेहूं- चावल
नई दिल्ली :- अगर आप लोग Ration Card का इस्तेमाल करते हैं और सरकार के द्वारा मुफ्त राशन योजना का फायदा उठा रहे हैं तो आज जो हम आपको खबर देने जा रहे हैं वह आपके काफी काम की है. बता दें कि सरकार बार-बार Ration Card होल्डर्स से गुजारिश कर रही है कि वह अपने Ration Card को आधार से जोड़ें. लेकिन फिलहाल करोड़ों लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना Ration Card को आधार से लिंक नहीं करवाया है.
ऐसा नहीं करवाया तो राशन कार्ड खुद ही हो जाएगा रद्द
अगर अभी भी आपने अपने राशन कार्ड को Aadhar से लिंक नहीं करवाया तो सरकार आपके Ration Card को रद्द कर सकती है. लिंक करवाने के लिए पहले अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 दी गई थी. लेकिन अब इसको बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है. अगर आपने 30 जून 2023 तक अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया तो आपका राशन कार्ड खुद ही रद्द हो जाएगा. 1 जुलाई से आप राशन का सामान जैसे गेहूं चावल नहीं ले सकेंगे. राशन कार्ड के रद्द होने की वजह से आपको काफी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.
आधार से लिंक कराने का होगा फायदा
असल में Ration Card को Passport और PAN Card की तरह पहचान और Address Proof के तौर पर Use किया जाता है. लोग एक से ज्यादा राशन कार्ड प्राप्त कर लेते हैं. अगर राशन कार्ड को आधार से लिंक करवा दिया तो ऐसा होने से रोक लग जाएगी. इसकी मदद से ऐसे लोगों को पहचाना जा सकेगा जिनकी आय सीमा ज्यादा है और ऐसा होने की वजह से वे राशन लेने के लिए अनधिकारी हैं.
इस तारिख से पहले करवा लें आधार से लिंक
इससे यह भी ध्यान रखा जा सकेगा की पात्र लोगों को सब्सिडी गैस और राशन मिल सके. Duplicate राशन कार्ड या बिचौलियों की मनमानी जैसी दिक्कतें लिंक होने के बाद खत्म हो जाएंगी. अगर अभी तक आपने अपना राशन कार्ड आधार से नहीं जुड़ पाया तो सबसे पहले इस काम को करें और ध्यान दें कि इसके लिए अंतिम तारीख 30 जून 2023 है.
Online लिंक करवाने का तरीका
- सबसे पहले सार्वजनिक वितरण प्रणाली या पीडीएस की Official Website पर जाएं.
- Website पर जाकर अपना Registered Mobile Number, राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें
- यह जानकारी दर्ज करके Continue टेब पर जाएं
- आपके मोबाइल नंबर पर फिर एक OTP आएगा
- OTP दर्ज करके लिंक राशन कार्ड आधार कार्ड पर क्लिक कर दें.
Offline लिंक करवाने का तरीका
- अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो स्टेट और राशन कार्ड की फोटो स्टेट निकलवा ले
- उसके बाद अगर आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो अपने बैंक की पासबुक की फोटो स्टेट भी साथ रख ले
- सिर्फ आपके परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो ले और राशन ऑफिस या पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम या राशन की दुकान पर जाकर जमा करवा दें
- वहां पर आधार डेटाबेस के लिए उस जानकारी को मान्य करने के लिए आपको सेंड सर पर फिंगरप्रिंट आईडी देनी होगी
- जब विभाग को आपके डाक्यूमेंट्स मिल जाएंगे तब आपके पास एसएमएस या ईमेल आएगा
- संबंधित प्राधिकरण आप के डाक्यूमेंट्स से आगे की प्रक्रिया को पूरा करेगा जिसके बाद आपका राशन कार्ड और आधार लिंक हो जाएगा इस बारे में आपको सूचित भी कर दिया जाएगा