Ration Card News: अब राशन कार्ड में नहीं जुड़ सकेंगे 2011 के बाद जन्मे लोग, जाने क्या है कारण
नई दिल्ली, Ration Card News :- समय-समय पर राशन कार्ड को लेकर केंद्र सरकार द्वारा नए ऐलान किए जाते हैं। हाल ही में राशन कार्ड को लेकर एक और अहम जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि 2011 के बाद जिस भी बच्चे का जन्म हुआ है उसका नाम राशन कार्ड की यूनिट में नहीं जोड़ा जाएगा। राशन कार्ड योजना के तहत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में 79% और शहरी क्षेत्र में 65% लक्ष्य को प्राप्त किया है। सरकार का कहना है कि अब एक नया लक्ष्य तैयार किया जाएगा उसके बाद ही इन इकाइयों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाएगा।
राशन कार्ड में 2011 के बाद के बच्चों का नाम अभी नहीं होगा शामिल
केंद्र सरकार ने कोरोना काल में गरीब लोगों की सहायता के लिए राशन कार्ड योजना चलाई थी। इस योजना के तहत कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया जाता था। लेकिन इसके बाद भी यह योजना चलाई जा रही है। कोरोना काल में राशन कार्ड में यूनिट जोड़ने के लिए जाद्दोजहद की स्थिति बन गई थी। बहुत से लोग राशन कार्ड में नाम ऐड करवाने के लिए तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक चक्कर लगा रहे हैं। हर एक व्यक्ति राशन कार्ड में अपने बच्चों का नाम जुड़वाने की कोशिश कर रहे हैं।
निर्धारित लक्ष्य किया गया पूरा
लेकिन आप सबको बता दे की राशन कार्ड में 2011 के बाद जन्म लेने वाले बच्चों का नाम अभी नहीं जोड़ा जाएगा। क्योंकि अभी सरकार द्वारा निर्धारित किया गया लक्ष्य पूरा हो चुका है। जल्द ही सरकार नया लक्ष्य निर्धारित करेगी उसके बाद ही 2011 के बाद के बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाएगा। उपभोक्ता आपूर्ति निरीक्षक विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है। इसके बावजूद भी लोग नाम ऐड करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।
इन इकाइयों में से भी हटाया जा रहा है नाम
- 383647 : जिले में कार्डधारक
- 327175 : कार्डधारक पात्र गृहस्थी
- 56472 : अंत्योदय कार्डधारक
- 1665947 : जिले में कुल इकाई
- 1463955 : इकाई पात्र परिवार
- 201992 : यूनिट अंत्योदय कार्ड