Ration Card: राशन कार्ड धारकों को लगा बड़ा झटका, 30 सितंबर तक नहीं किया काम तो नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज
नई दिल्ली :- यह खबर आपके लिए है अगर आप सरकारी Ration Card पर मुफ्त या सस्ता राशन योजना का उपभोक्ता हैं. सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के सभी राज् यों में गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. इसके मद्देनजर, सरकार पिछले कुछ समय से Ration Card जारी कर रही है. सरकार की मुफ्त Ration Card योजना का लाभ उठाने वालों को अब Ration Card बचाने का एक और अवसर मिल गया है.
30 सितंबर तक करना होगा ये काम
इसके तहत Ration Card धारकों को 30 सितंबर तक अपने Ration Card और आधार को लौटाने का आदेश दिया गया है. 30 नवंबर तक आधार सीडिंग नहीं होने पर राशन कार्ड नहीं मिलेगा. Bihar में करीब 1.7 करोड़ लोग राशन कार्ड रखते हैं. 25 लाख 18 हजार 770 ग्राहकों में से 20 लाख 97 हजार 825 ने नालंदा जिले में आधार पर राशन कार्ड लिया है. पूरे राज्य में करीब आठ सौ कार्ड धारकों ने इसे आधार से लिया है.
डिलीट कर दिया जाएगा राशन कार्ड
आधार कार्ड से Ration Card ऐड नहीं करने वाले ग्राहकों को राशन कार्ड फर्जी मानकर डिलीट कर दिया जाएगा. संबंधित राशन कार्ड की जानकारी नहीं होने पर सरकारी अनाज प्राप्त करना बंद हो जाएगा. यह राज्य के सभी जिला आपूर्ति कार्यालयों को बताया गया है. राज्य ने इसके बाद एक अभियान चलाकर राशन कार्डधारकों का आधार सीडिंग करने के लिए कहा है.
देना होगा सभी सदस्यों का आधार नंबर
आधार से Ration Card लेने के लिए आपको राशन कार्ड पर लिखे सभी सदस्यों का आधार नंबर देना होगा. वयस्क और छोटे सदस् य सभी को आधार नंबर देना आवश्यक है. डली होने से बचाने के लिए आधार नंबर को संबंधित डीलर या प्रखंड आपूर्ति शाखा में आवेदन के साथ दे सकते हैं.