चूहों ने मचा रखा है घर में गदर, तो इन तरीकों से दूर कर सकते है अपनी परेशानी
नई दिल्ली :- घर के अंदर काफी सारी मेहमान ऐसे होते हैं जिनको बुलाने की जरूरत नहीं होती है. इनमें छिपकली, चूहे कॉकरोच आदि शामिल है. अगर चूहे घर में घुस जाते हैं तो पूरे घर का तूफान मचा देते हैं. ऐसे में घर की महिलाएं चूहे से छुटकारा पाने के लिए अलग-अलग उपाय करती है. काफी बार बाजार से दवाइयां खरीद कर लाती हैं, ताकि वे चूहे से छुटकारा पास सके. अगर आप के घर में भी चूहे आ गए हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चूहों से छुटकारा पा सकते हैं.
पुदीना
घर से चूहों को भगाने के लिए पुदीने का उपयोग काफी फायदेमंद है. चूहों को पुदीने की गंध बिल्कुल पसंद नहीं है. आप घर के अलग-अलग कोने में पुदीना रख सकते हैं. इससे घर के सभी चूहे भाग जाएंगे.
फिटकरी
फिटकरी के इस्तेमाल से भी चूहों को भगाना काफी आसान है. फिटकरी के पाउडर को घोलकर चूहों के बिल पर छिड़कने से कुछ ही देर में चूहे वहां से भाग जाते हैं.
कपूर
कपूर की गंध काफी तेज होती है और यह गंध चूहे को बिल्कुल पसंद नहीं है. इसलिए कपूर की सहायता से आप चूहों को आसानी से भगा सकते हैं. आपको केवल घर के हर कोने में कपूर रखना होगा.
लाल मिर्च
चूहों को भगाने का सबसे आसान तरीका है लाल मिर्च. लाल मिर्च से चूहों को एलर्जी होती है. जहां चूहे ज्यादा आतंक मचाते हैं आप वहां पर लाल मिर्च रख सकते हैं. कुछ समय बाद सभी चूहा वहां से भाग जाएंगे.
तंबाकू
चूहों से छुटकारा पाने के लिए तंबाकू एक अच्छा विकल्प है. आपको केवल एक कटोरी में एक चुटकी तंबाकू डालना है और इसमें दो बड़े चम्मच देसी घी और बेसन मिलाकर गोलियां बना ली है. गोलियों को घर के हर कोने में रखना है. इन गोलियों से चूहों को घर से भागने में आसानी होगी.
तेजपत्ता
तेजपत्ते की सहायता से भी चूहों को घर से भागना आसान हो जाता है. आपको केवल घर के अलग-अलग कोने में तेज पत्ता रखना है. इसकी तेज महक से चूहा घर छोड़कर भाग जाएंगे.
काली मिर्च
काली मिर्च की सहायता से भी चूहों को घर से भगा सकते हैं. आपको केवल काली मिर्च घर के कोनों में छिड़कने होगी. काली मिर्च से सारे चूहे दुम दबाकर घर से भाग जाएंगे.