Delhi News

Petrol Diesel News: रिलायंस Jio और नायरा मार्केट रेट पर दे रहे है पेट्रोल- डीजल, मिल रहा है इतने रुपये लीटर का डिस्काउंट

नई दिल्ली, Petrol Diesel News :- Private Sector की कंपनियों को बड़ी सरकारी कंपनियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ता है. अब जियो-बीपी और नायरा के पेट्रोल पंपों पर अब पेट्रोल डीजल उसी रेट में मिलेगा जो रेट Market में लगता है. लंबे समय से इन कंपनियों में यही कीमत चलती आ रही थी लेकिन लगभग एक साल के बाद अब ये Decision लिया है. इससे पहले ये प्राइवेट कंपनियां घाटे पर ही पेट्रोल डीजल की बिक्री करती आ रही थी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

प्राइवेट फ्यूल कंपनियां अब मार्केट कीमत पर ही बेचेंगी पेट्रोल डीजल

जानकारी के अनुसार Crude Oil की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार सस्ती चल रही है. PTI से जानकारी मिली है कि अब प्राइवेट फ्यूल कम्पनियों ने भी अब मार्केट कीमत पर ही पेट्रोल डीजल बेचने की सोच ली है क्योंकि वैसे भी भारत काफी मात्रा में Russia से कच्चा तेल Discount पर खरीदता है. जियो-बीपी और नायरा एनर्जी और शेल इन कम्पनियों ने पेट्रोल डीजल घाटे पर ही बेचा है फिर भी इनकी कीमत बड़ी कम्पनियों को देखते हुए थोड़ी ज्यादा ही रही.

आपस में जुडी हुई हैं बड़ी बड़ी फ्यूल कंपनियां

अब क्या है कि Market Rate के बराबर चलने के लिए इन्हें सरकारी कंपनियों के रेट पर ही बिक्री करनी पड़ेगी. आपको शायद मालूम नही होगा ये कंपनियां जैसे जियो-बीपी, बड़े उद्योग पति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की कंपनी बीपी आपस में जुड़ी हुई हैं. जबकि इसके विपरीत नायरा एनर्जी की Funding जो रूस की सबसे बड़ी तेल की कंपनी है जिसका नाम शुमार रोजनेफ्ट है से हुई है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

भारत के 7 प्रतिशत पेट्रोल पंप के हिस्से का मालिक है नायरा एनर्जी

आपको जानकारी देते हुए बता दें पूरे भारत में कुल 86,855 पेट्रोल पंप हैं और इसके 7 प्रतिशत पेट्रोल पंप के हिस्से का मालिक नायरा एनर्जी है. फैसले के अनुसार मार्च से ही कंपनी ने मार्केट को कीमत पर पेट्रोल डीजल की बिक्री शुरू कर दी थी. इसके विपरीत बीपी अपने 1,555 पेट्रोल पंप पर अब इसी महीने से बाजार कीमत पर बेचना शुरू किया है. लेकिन जियो-बीपी और बड़ी कम्पनियों की कीमत के मुकाबले एक रूपए का Discount प्रति लीटर पर दे रही है जो कीमत गिरने से कच्चे तेल पर असर पड़ा उससे सरकारी कंपनियों में घाटा हुआ.

सरकारी कंपनियां कम करने वाली हैं पेट्रोलियम की कीमत

अब हाल ही में पिछले छह हफ्तों से Crude Oil की कीमत जो गिरी हैं उसके बाद सरकारी कंपनियों की जो लागत है उसी पर बिक्री कर रही हैं. पता चला है कि अब इस सप्ताह कच्चे तेल का भाव 78 डालर प्रति बैरल पर आता हुआ है. ऐसे में अब लगता है कि आने वाले दिनों में सरकारी कंपनियां पेट्रोलियम की कीमत कम करेगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button