Richest Indian CM: 510 करोड़ की संपत्ति के साथ ये हैं सबसे अमीर CM, केजरीवाल के पास सिर्फ इतनी प्रॉपर्टी
नई दिल्ली :- आज के समय में हर कोई व्यक्ति अमीर बनना चाहता है. अमीर बनने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत देश के लगभग सभी मुख्यमंत्रियों (CM) के पास करोड़ों की संपत्ति है. आज हम आपको हमारे देश के सबसे ज्यादा अमीर मुख्यमंत्री के बारे में बताएंगे. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिकॉर्ड (Association of Democratic Records) के चुनावी हलफनामे के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि पूरे भारत देश में वर्तमान स्थिति में 29 मुख्यमंत्री ऐसे हैं जो करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. अगर हम सबसे ज्यादा संपत्ति वाले CM की बात करें तो आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी की संपत्ति सबसे ज्यादा है. इनके पास 510 करोड रुपए हैं.
एडीआर ने किया 30 राज्यों के CM की संपत्ति का विश्लेषण
हाल ही में हुए एक विश्लेषण से पता लगा है कि India के 29 वर्तमान मुख्यमंत्री करोड़पति हैं और सबसे ज्यादा पैसा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संपत्ति सबसे कम पाई गई है. ममता बनर्जी के पास केवल 15,00,000 रुपए हैं. जबकि केरल की मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की संपत्ति 1 करोड से अधिक है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
देश के 97% मुख्यमंत्री हैं करोड़पति
कुछ समय पहले एडीआर और इलेक्शन वाच ने 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की चुनावी हलफनामे का विश्लेषण किया था. विश्लेषण में 30 में से 28 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश- दिल्ली एवं पुडुचेरी के मुख्यमंत्री शामिल है. इस विश्लेषण से पता लगा है कि 29 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति करोड़ों से ज्यादा है. इनकी औसत संपत्ति ₹33.96 करोड है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इनमें से 13 ने हलफनामे में गंभीर आपराधिक मामले होने की सूचना दी है. जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण आदि शामिल है.
आंध्र प्रदेश के CM के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति
हाल ही में हुए विश्लेषण से पता लगा है कि सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की संपत्ति है. आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री की संपत्ति ₹510 करोड़ है. वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की 163 करोड़, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की 63 करोड़, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की संपत्ति 3 करोड़ से अधिक है. सबसे कम संपत्ति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास है. ममता बनर्जी के पास केवल 1500000 रुपए की संपत्ति है. वहीं अगर हम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी की बात करें तो दोनों के पास एक करोड़ के आसपास की संपत्ति है.