Sakshi Malik: पहलवान विवाद में साक्षी मलिक के नए खुलासे से मचा हड़कंप, बोली- ‘BJP नेताओं ने कहा था धरने पर बैठ जाओ’
नई दिल्ली :- काफी समय तक Delhi के जंतर मंतर पर पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. इसी मामले में अब पहलवान Sakshi Malik ने एक नया दावा किया है. Sakshi Malik ने बताया है कि उन्हें धरना देने के लिए BJP नेता बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने कहा था. इन दोनों नेताओं ने ही हम सबको बृजभूषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया था. जंतर मंतर पर धरने की परमिशन भी इन दोनों ने ही दिलवाई थी. साक्षी ने सबको परमिशन लेटर भी दिखाया.
धरने के पीछे दीपेंद्र हुड्डा का है हाथ
Sakshi Malik के दावे को इसलिए अहम माना गया है क्योंकि बृज भूषण समेत बीजेपी यह कहती रही कि धरने के पीछे हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का हाथ है. साथ ही तीर्थ राणा भी Haryana के सोनीपत से भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं. साक्षी ने साथ में यह भी बताया कि हरिद्वार में हम मेडल बहाने जाने का सोच रहे थे इसलिए वहां पर ऐसा माहौल बना दिया जिससे वहां हिंसा होने का खतरा था.
खाप प्रतिनिधियों ने की थी Call
इस मामले में खुलासा करते हुए साक्षी मलिक ने बताया कि 28 मई को होने वाली संसद पर महिला महापंचायत की कॉल हमारी नहीं थी, यह Call महम में हुई पंचायत में बुजुर्गों में खाप प्रतिनिधियों ने की थी. जब फैसला हुआ था तब हमें पता लगा कि इसी दिन नई संसद भवन का उद्घाटन भी होना है.
Sakshi Malik ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
साक्षी मलिक ने हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा है कि हमसे जो गलतियां हुई हैं उसे माफ कर दो. संयुक्त किसान मोर्चा भाई चंद्रशेखर रावण, सत्यपाल मलिक, महिला संगठनों, छात्र संगठनों का दिल से धन्यवाद. तीर्थ राणा और बबीता फोगाट का भी धन्यवाद, जिन्होंने पहलवानों को आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया और सरकार से बात कराई.