Saria Price Today: घर बनाने वालों की हुई चांदी, औंधे मुँह गिरे सरिये और Cement के दाम
नई दिल्ली :- अच्छा घर बनाना हर किसी का सपना होता है. लेकिन महंगाई के दौर में घर बनाना काफी मुश्किल है. घर बनाने के लिए हर एक वस्तु काफी महंगी हो गई है. लेकिन इसी बीच घर बनाने के सपने पूरे करने को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. घर बनाने के लिए जरूरी सामान जैसे सरिया, Cement आदि की कीमत में गिरावट आई है, जिससे आप घर के कंस्ट्रक्शन की लागत में कमी ला सकते हैं.
सरिए के दाम में आई गिरावट
घर का निर्माण करने में Saria सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. इसलिए घर बनाने में सबसे ज्यादा लागत सरिये पर आती हैं. कुछ महीनों से सरिये की कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है. पिछले साल के मुकाबले इस साल सरिए की कीमत लगभग आधी रह गई है. अगर आप भी घर बनवाने का सोच रहे हैं तो यह Time आपके लिए बहुत अच्छा है.
ऑनलाइन चेक कर सकते हैं सरिए के भाव
काफी सारी साइट है जहां पर आप बिल्डिंग मटेरियल के दाम के बारे में पता कर सकते हैं. आर्यन मार्ट के मुताबिक 22 जुलाई को दिल्ली में सरिए का Rate लगभग ₹47700 प्रति टन था. वही मुंबई की बात करें तो मुंबई में सरिया 40300 रुपए प्रति टन बिक रहा था. कोलकाता में सरिया के भाव ₹42000 प्रति टन थे. वहीं चेन्नई में सरिया रेट ₹47800 प्रति टन था. कानपुर में सरिया 48100 प्रति टन है और गाजियाबाद में सरिया ₹48400 प्रति टन बिक रहा है. वही इंदौर में Sariya Rate ₹47800 और हैदराबाद में सरिया 46000 रुपए प्रति टन मिल रहा है.
Cement का भाव भी हुआ कम
अगर हम पिछले साल April में Sariya Price की बात करें तो उस दौरान सरिए की कीमत सबसे ज्यादा थी. देश के अलग-अलग हिस्सों में सरिया ₹80000 प्रति टन के हिसाब से बिक रहा था. वहीं इस साल Sariye ke Rate आधी रह गई है. मानसून के चलते केवल सरिया ही नहीं बल्कि Cement और अन्य वस्तुओं के दाम में भी काफी गिरावट आई है. घर बनाने में Cement का भी अहम रोल है. सीमेंट के Rate ग्रेड के हिसाब से तय किए जाते हैं. देश में सीमेंट बोरी ₹270 से लेकर ₹440 के हिसाब से मिल रही है.