Delhi News

Sariya Rate: अब कम बजट मे घर बनाना होगा आसान, अचानक इतने रुपये टूटे सरिये के दाम

नई दिल्ली, सरिया Rate :- आजकल हर व्यक्ति अपने सपनों का घर चाहता है पर यह सपनों का घर आज की महंगाई को देखते हुए सपना ही बनकर रह गया है क्योंकि सपनों का महल बनाने के लिए सबसे पहले अपने पसंद के मुताबिक जमीन खरीदनी पड़ती है. जमीन खरीदने के बाद लंबे समय तक Construction पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है और इस दौरान लोग इंतजार करते हैं कि Building Material का दाम कम हो जाए जो संभव नहीं हो पाता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Sariya के भाव में आई गिरावट

अगर आप भी अपने सपनों का महल खड़ा करना चाहते हैं तो उसके लिए यह समय उचित रहेगा. मकान बनाने में जो Building Material लगता है उस में सरिए का सबसे अधिक महत्व होता है. जब इसकी कीमत बढ़ती है तो Construction पर लगने वाली मोटी रकम भी बढ़ जाती है. Dream House बनाने वालों के लिए यह खुशखबरी है कि वर्तमान में दिल्ली से लेकर कानपुर तक सरिए के भाव में गिरावट आई है.

ड्रीम हाउस का सपना होगा अब पूरा

कुछ समय पहले सरिए का भाव आकाश छू रहा था लेकिन अभी 2 महीने से कई शहरों में सरिए की कीमत में भारी गिरावट आई है. बता दें कि दिल्ली से कानपुर और नागपुर से चेन्नई तक सरिए की कीमत में गिरावट आई है. अगर आप वर्तमान में अपने Dream House का सपना पूरा करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए यह समय बिल्कुल उचित रहेगा. House के Construction में जो Material लगता है उसमें सरिया Important होता है जिसकी वजह से Construction पर खर्च बढ़ जाता है.

Sariya को खरीदने के लिए देरी करना पड़ सकता है भारी

अप्रैल की शुरुआत में Sariya के दाम ऊंचाई पर थे लेकिन अभी हाल ही में जून के महीने में इसके दामों में काफी गिरावट आई है. बता दें इस समय कानपुर में सरिया 2000 रुपए गोवा में 3600 रुपए और गाजियाबाद में 1500 रुपए तक सस्ते भाव में बिक रहा है. अगर आप ऐसा सोचते हैं कि अभी कुछ समय बाद Sariya की कीमत में कमी आएगी तो ऐसा सोच कर आप गलती भी कर सकते हैं क्योंकि इनकी कीमतों में रोजाना के हिसाब से भाव ऊपर नीचे होता रहता है. जिसकी वजह से आपके प्लान में खर्च भी बढ़ सकता है.

ऊंचाई को छू रहे थे Sariya की कीमत के भाव

हो सकता है आज जिस कीमत पर Material मिल रहा है कुछ समय बाद उसकी कीमत बढ़ती नजर आए क्योंकि 2022 में सरिये की कीमत के भाव बहुत ऊंचाई पर थे. घरेलू बाजार में इसकी कीमत 78,800 रूपये प्रति टन के महंगे भाव पर थी और अगर GST लगाकर इसका भाव देखे तो 93,000 रुपए प्रति टन हो जाता है. इन सब की तुलना में देखा जाए तो अभी सरिया बहुत कम कीमत पर मिल सकता है.

किन प्रमुख शहरों में TMT स्टील बार 18% (GST के बिना) किन दामों पर है)

शहर (राज्य) 08 अप्रैल 2023 06 जून 2023 तक
कानपुर 55,500 रुपये/टन 53,500 रुपये/टन
गाजियाबाद (यूपी) 53,000 रुपये/टन 51,500 रुपये/टन
नागपुर (महाराष्ट्र) 52,500 रुपये/टन 48,900 रुपये/टन
गोवा 55,000 रुपये/टन 51,400 रुपये/टन
दिल्ली 52,700 रुपये/टन 51,000 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 55,900 रुपये/टन 51,200 रुपये/टन
चेन्नई 54,500 रुपये/टन 50,500 रुपये/टन
राउरकेला (ओडिशा) 51,300 रुपये/टन 47,700 रुपये/टन

यहाँ कर सकते हैं बदलते भाव का पता

बड़े प्रमुख शहरों में सरिए के भाव में बदलाव होता रहता है. अगर आप इस बारे में कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आयरन मार्ट वेबसाइट पर जाकर इसके भाव का पता लगा सकते हैं. यह बहुत ही आसान है लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यहां सरिये की कीमत का भाव प्रति टन के हिसाब से बताया जाता है और सरकार की तरफ से इन पर 18% GST लगाया जाता है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button