Lizard Indication: जाने घर में छिपकली का दिखना होता है शुभ या अशुभ संकेत, आगे कभी नहीं करेंगे गलती
वास्तु शास्त्र, Lizard Indication :- अधिकांश देखा जाता है कि घरों में छिपकली आ जाती है. यह जीव चुपचाप छत पर या दीवार पर रेंगता हुआ दिखाई देता है. कुछ लोग इसे सामान्य समझते हैं तो कुछ लोग इनसे बहुत डरते हैं और इन्हें घर से भगाने के उपाय करते रहते हैं. ज्योतिष शास्त्र में छिपकली को लेकर कई सारी बातें बताई गई है. कुछ लोग घर में छिपकली का दिखना शुभ मानते हैं तो कुछ अशुभ मानते हैं. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि घर में छिपकली का दिखना किस बात की तरफ इशारा करता है.
छिपकली होती है सुख समृद्धि का प्रतीक
अधिकतर लोगों का छिपकली के नाम से ही मुंह बन जाता है क्योंकि या तो उन्हें छिपकली से घिन आती है या उन्हें डर लगता है, लेकिन पैसों के लिहाज से छिपकली का दिखना शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में छिपकली का संबंध धन और महालक्ष्मी से जोड़ा गया है. यही कारण है कि नए घर की वास्तु पूजा में चांदी की छिपकली का प्रयोग किया जाता है. घर में छिपकली का होना सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दिवाली पर छिपकली का दिखना मां लक्ष्मी की कृपा
शगुन और वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि यदि छिपकली पूजा घर के आसपास दिखाई देती है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. यह जल्द ही भविष्य में धन मिलने का इशारा देती है. दिवाली की रात में यदि आपको घर में छिपकली दिख जाती है तो आप समझ जाइए कि पूरे साल आप पर मां लक्ष्मी की अपार कृपा बनी रहेगी. यह अपार सुख संपत्ति मिलने की ओर इशारा करती है.
तीन छिपकलियों का एक साथ दिखना बेहद शुभ
ज्योतिषशास्त्र का कहना है कि यदि आप नए घर में प्रवेश करते हैं और उस समय आपको छिपकली दिखाई दे जाती है तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. घर में एक साथ एक जगह पर 3 छिपकलियों का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा होना कोई शुभ सूचना मिलने का संकेत होता है. इसका अर्थ यह होता है कि आप पर पूर्वजों का आशीर्वाद बना हुआ है और मां लक्ष्मी जी आप पर कृपा बरसाने वाली है.