Delhi NewsEntertainment

Viral Video: Zomato डिलीवरी बॉय की फॅमिली वीडियो देख भर आई लोगों की ऑंखें, दिलों से निकली दुआ-‘सलामत रहे ऐसी जोड़ी’

कहा जाता है कि परिवार इंसान की जरूरत और ताकत दोनों है. परिवार के साथ इंसान कैसे भी हालातों का मुकाबला कर पाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसको देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. वीडियो में आप जोमैटो बॉय को दिन ढलने पर अपनी बीवी और बच्चे के साथ जाता हुआ देखेंगे. वीडियो को देखकर लोग भिन्न भिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि एक जोमैटो ब्वॉय की गोद में बच्चा है और साथ में उसकी पत्नी साइकिल चला रही है. वीडियो परिवार की एकता और संघर्ष की कहानी बयान कर रही है. वीडियो को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए'.

वायरल डेस्क :- कहते हैं परिवार इंसान की जरुरत भी है और ताकत भी. परिवार के बिना जिंदगी अधूरी है लेकिन इसको चलाने के लिए संघर्ष करने की कोई सीमा नहीं है. परिवार का होना इंसान के लिए सौभाग्य की बात होती है क्योंकि परिवार के साथ होने से इंसान कैसे भी हालात का मुकाबला कर सकता है. ऐसा ही संघर्ष से भरा दृश्य Viral हो रही एक Video में देखने को मिल रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Video को देखेंगे तो आप भी हो उठेंगे भावुक

‘तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए’ गाना तो आपने सुना ही होगा. इस गाने के सही मायने में अर्थ आप इस Video को देखकर समझ सकते हैं. Video में एक Zomato Boy दिन ढलने पर अपनी बीवी और बच्चे को अपने साथ ले जाता हुआ नजर आ रहा है. आप Video को देखेंगे तो आप भी भावुक हो उठेंगे.

लोगों ने दी वीडियो पर अलग- अलग प्रतिक्रियाएं

Video को देखकर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. एक User ने कहा ‘यह औरत है जनाब, निभाने पर आए तो नाली में पड़े एक शराबी के साथ भी पूरी जिंदगी गुजार दे वरना छोड़ने पर आए तो बिल गेट्स को भी छोड़ दे’. एक User ने कहा कि ‘यह गाना सुबह से मेरी जुबान पर चढ़ा हुआ है’ और एक ने कहा कि ‘जिंदगी में जीवन साथी अगर अच्छा मिल जाए तो यह अनमोल हो जाती है’.

वीडियो में देखेंगे जोमैटो बॉय और उसकी बीवी का संघर्ष

Video में आप देखेंगे कि Zomato की शर्ट पहने एक आदमी की गोद में बच्चा है और साथ में उसकी पत्नी साइकिल चला रही है. साइकिल के पीछे Zomato का Delivery Bag भी रखा हुआ है. महिला एक हाथ से साइकिल का हैंडल और दूसरे हाथ में Zomato का बैग पकड़े हुए है. Video परिवार की एकता और संघर्ष की कहानी दर्शाती है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने क्लिप को Social Media पर Share किया है और Caption में लिखा है कि ‘तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए’.

वीडियो को मिल चुके हैं लाखों की संख्या में व्यूज़

Video को देखकर पता चलता है कि एक शक्स अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए Delivery का काम करता है और साथ में पत्नी कोई दूसरा काम करती है. दिन खत्म होने के बाद दोनों अपने बच्चों के साथ घर जाते हुए नजर आ रहे हैं. स्वाति मालीवाल का यह Tweet सोशल मीडिया पर खूब तेजी के साथ Viral हो रहा है. बहुत ही कम समय में Video को लाखों की संख्या में व्यूज़ मिल चुके हैं.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button