Aadhar Card: कहीं आपके आधार कार्ड का तो कहीं नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे मिनटों मे करें पता
नई दिल्ली :- कोई भी किसी भी प्रकार का कार्य हो उसके लिए Documents में Aadhar Card का होना सबसे जरूरी है. फिर चाहे हमें किसी योजना का लाभ उठाना हो या फिर कोई भी सरकारी काम करना हो आधार कार्ड के बिना सभी कार्य अधूरे रह जाते हैं. आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है. आपको बता दें इस पर 12 अंकों का एक Unique नंबर होता है.
आपके Aadhar Card का हो सकता है गलत इस्तेमाल
आधार कार्ड का इस्तेमाल बहुत सी जगह पर किया जाता है लेकिन बहुत से कामों में हम इसकी फोटोकॉपी भी दे देते हैं. कभी-कभी ऐसी घटना हो जाती है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसका सबसे अधिक इस्तेमाल सरकारी कामों में होता है. अब यह पता आपको लगाना है कि आपके आधार कार्ड का कहीं कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है.
कैसे होता है Aadhar Card का गलत इस्तेमाल
इसका एक कारण यह भी है कि हम आधार कार्ड की फोटोकॉपी करवाने के लिए फोटोस्टेट की दुकान पर जाते हैं. यह हमारे लिए किसी हद तक जरूरी भी हो जाता है लेकिन अगर यह किसी गलत व्यक्ति के हाथों में लग जाए तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. अब हमें इसका पता होना चाहिए कि हमारे आधार कार्ड का कब, कहां और कितनी बार इस्तेमाल हुआ है. अगर आधार कार्ड का कहीं दुरुपयोग हुआ है तो हमें इस दुरुपयोग होने का पता कैसे लगाना है उसके बारे में हम आपको बताएंगे.
जानिए कैसे पता लगाएं अगर आपके कार्ड का हो रहा है दुरुपयोग
उसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Website पर जाने के बाद आपको My Aadhaar Card ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप को Click करना है. अब आपको आधार प्रमाणीकरण की History का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड की पूरी History की Detail आपके सामने आ जाएगी.
पूरी हिस्ट्री की डिटेल कर सकेंगे डाउनलोड
आधार कार्ड की History सिलेक्ट करने के बाद आपको 12 अंकों का जो Unique नंबर है वह यहां दर्ज करना है. इसके बाद आपको OTP के लिए अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर डालना है जिस पर आपको OTP मिलेगा जो आपको अपने मोबाइल फोन में दर्ज करना है. इसके बाद स्क्रीन पर आपको जिस तारीख की आधार कार्ड की हिस्ट्री की डिटेल जाननी है वह तारीख यहां दर्ज करनी है. अब डिटेल में आप आधार कार्ड की हिस्ट्री देख पाएंगे और यह जान पाएंगे कि आपके आधार कार्ड का दर्ज की गई तारीख में कहां और कितनी बार इस्तेमाल हुआ है. अगर आप चाहे तो अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री डिटेल को डाउनलोड भी कर सकते हैं.