Electricity Bill: बिजली के लम्बे चौड़े बिलों से जल्द मिलेगा छुटकारा, सरकार ला रही है ये नई योजना
नई दिल्ली :- गर्मी के दिनों में बिजली की खपत ज्यादा होती है. इसलिए सरकार ने नया नियम बनाया है जिसको April 2024 से लागू किया गया है. यह नियम वाणिज्य और औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए और एक साल बाद कृषि क्षेत्र को छोड़कर अधिकांश अन्य उपभोक्ताओं के लिए लागू किया जाएगा. केंद्रीय बिजली मंत्री आर.के. सिंह का कहना है कि सौर ऊर्जा सस्ती है. इस वजह से दिन के समय बिजली के इस्तेमाल के दौरान Tariff कम होगा. इसलिए दिन के समय में बिजली सस्ती होगी.
बिजली दरों के नियम में किया बदलाव
केंद्र सरकार बिजली की दरों को लेकर बदलाव करती रहती है. शुक्रवार को ही बिजली मंत्रालय ने कहा है कि भारत में नए विद्युत Rules को लागू किया जाएगा, जिसके तहत बिजली दरो में 20% तक की कटौती और रात के व्यस्त घंटों के दौरान 20% तक बढ़ोतरी की इजाजत मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सिस्टम की मदद से उस वक्त ग्रिड की मांग कम होगी जिस वक्त बिजली की खपत अधिक होती है खास कर तब जबकि कई भारतीय परिवार काम के बाद एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं.
रात को महंगी होगी बिजली
केंद्रीय बिजली मंत्री ने कहा है कि शाम या रात के दौरान थर्मल और हाइड्रो पावर के साथ गैस आधारित क्षमता का उपयोग किया जाता है. उनकी लागत सौर ऊर्जा की तुलना में अधिक होती है. यह टैरिफ में दिखाई देगा. यह कदम उठाने के बाद भारत को 2030 तक गैर जीवाश्म ईंधन से ऊर्जा क्षमता का 65% और 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लक्ष्य की दिशा में काम करने में मदद मिलेगी.