SpiceJet Airline: अब फिर शुरू होगी सस्ती हवाई यात्रा, यह कंपनी चलाएगी सस्ती टिकटों पर 25 हवाई जहाज
नई दिल्ली :- अगर किसी ने आज तक हवाई यात्रा नहीं की है तो उसका भी सपना होता है कि वह एक बार हवाई जहाज में बैठकर यात्रा जरूर करें. लेकिन हवाई यात्रा करना हर किसी के बजट में नहीं होता है. कोरोना के बाद से तो हवाई यात्रा और भी ज्यादा महंगी हो गई है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए जल्द ही एक कंपनी नए 25 प्लेन की यात्रा को शुरू करेगी, जिससे कि अब पैसेंजर्स को कम किराया देना होगा. आइए जानते हैं कौन सी है यह कंपनी?
स्पाइस एक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स ने 10 करोड का जुटाया निवेश
लो कॉस्ट Airlines Company स्पाइसजेट ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी स्पाइस एक्सप्रेस एंड लॉजिस्टिक्स Britain के एक ग्रुप से $10 करोड़ का Investment जुटाएगी. इसलिए फाइनेंशियल क्राइसिस के कारण एक विमान लीजर की तरफ से दायर दिवाला याचिका का सामना कर रही spicejet हाल ही में स्पाइसैक्सप्रेस से अलग हुई थी. पिछले हफ्ते ही एयरलाइन ने कहा था कि दिवाला याचिका दायर करने की उसकी अभी कोई योजना नहीं है. इसलिए जमीन पर जो 25 विमान खड़े हैं उन्हें फिर से परिचालन करने के लिए $5,00,00,000 का निवेश किया जाएगा.
एयरलाइन ने जारी किया नोटिस
हाल ही में एयरलाइन ने एक प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें उसने बताया है कि ब्रिटेन स्थित एसआरएएम एंड एमआरएएम समूह स्पाइसैक्सप्रेस में $10,00,00,000 का निवेश करने वाली है. दोनों के बीच एक सहमति पत्र को साइन किया गया है. वहीं दूसरी तरफ एक और एयरलाइन go first को भी दिवाला याचिका एनसीएलटी की तरफ से स्वीकार कर लिया गया है. गो फर्स्ट आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, इसीलिए आज DGCA को जवाब सौंपने की इनकी अंतिम Date है .
गो फर्स्ट से 15 मई तक मांगा गया था जवाब
आर्थिक तंगी से जूझ रही गो फर्स्ट से डीजीसीए ने उड़ान रोकने पर 15 मई तक जवाब मांगा था. गो फर्स्ट ने गैर जिम्मेदार तरीके से ऑपरेशन बंद करने और यात्रियों के टिकट का पैसा वापस न देने की व्यवस्था के कारण डीजीसीए ने एयरलाइन को नोटिस भेजा था. डीजीसीए और सरकार दोनों ही गो फर्स्ट मामले पर नजर बनाए हुए हैं. गो फर्स्ट की तरफ से जितनी भी उड़ाने भरी जानी थी उन सब पर भी सरकार अपनी नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले भी गो फर्स्ट ने उड़ानों का परिचालन निलंबित करने के लिए लीज पर विमान देने वाली कंपनी से कई विमानों का रजिस्ट्रेशन खत्म करने का अनुरोध किया था जिस वजह से एयरलाइन के पास प्लेन की संख्या कम हो गई थी. सूत्रों का दावा है कि 36 Planes का Registration खत्म करने का अनुरोध किया जा चुका है.