Summer Vacations: गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंची आधी दिल्ली, रोड से लेकर होटल तक सब हुए जाम
नई दिल्ली :- गर्मी की छुट्टियों में घूमने का अपना अलग ही एक मजा होता है. बच्चे हो या बड़े सबको गर्मी की छुट्टियों का इंतजार रहता है. ऐसे में जिन राज्यों में सबसे ज्यादा गर्मी होती है वह लोग पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने के लिए जाते हैं, ताकि उन्हें कुछ समय तक गर्मी से छुटकारा मिल सके. अगर हम Delhi NCR की बात करें तो यहां के लोगों का रुझान कश्मीर और लद्दाख की ओर ज्यादा रहता है.
दिल्ली के लोग जा रहे हैं घूमने
समर वेकेशन शुरू होते ही दिल्ली के ज्यादातर लोग घूमने के लिए निकल जाते हैं. कोरोना के कारण पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से लोग गर्मियों की छुट्टियों में घरों में ही फंसे हुए थे. लेकिन इस बार दिल्ली- एनसीआर के लोग ज्यादातर ऊंची पहाड़ी क्षेत्र की तरफ जाना पसंद कर रहे हैं, ताकि गर्मियों से राहत मिले और बर्फीली वादियों का आनंद उठा सके. International Destination पर भी भारतीयों को घूमने काफी पसंद है।
टैक्सी और होटल का खर्च भी हुआ महंगा
35 सालों से दिल्ली में ट्रैवलिंग की सुविधा मुहैया कराने वाले मुन्ना नूर अजीज का कहना है कि कोरोना के बाद इस साल दिल्ली के लोगों में घूमने का जुनून देखने को मिला है. उन्होंने कहा है कि हिल स्टेशन पर घूमने का Season 90 दोनों का ही होता है. इन दिनों में ही होटल, रेस्टोरेंट और Taxi की सुविधा देने वाले लोग अन्य 9 महीने का खर्चा निकलते हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि इन दिनों में ticket बुक करवाना भी महंगा पड़ता है.
पहले से महंगी हो गई है फ्लाइट की टिकट
अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं तो आपको एक या दो दिन पहले बुक करवाने पर ₹1200 किराया देना होता है. वही आप अगर 6 से ज्यादा दिन पहले Ticket Book करते हैं तो आपको ₹800 का खर्च आता है. वही आप जहां घूमने जाते हैं वहां पर सबसे सस्ता होटल 2000 या 3000 रुपए प्रति Night पर मिलेगा. वहीं अगर महंगे होटल की बात करें तो यह शुल्क 10 हजार से ₹12 हजार प्रति नाइट होगा. अगर आप कश्मीर घूमने का सोच रहे हैं तो 6 दिन पहले टिकट बुक करवाने पर आपको Minimum ₹15 हजार देने होंगे. अगर आप कश्मीर में 6 दिन रुकने की योजना बनाते हैं तो आपको एक नार्मल होटल में रुकने का खर्च लगभग ₹60 हजार के आसपास आएगा.
कोरोना के बाद अब स्थिति हुई सामान्य
भारत टूरिज्म के मामले में एक बेहतरीन देश है. यहां पर अलग-अलग राज्य में अलग-अलग मौसम को एक साथ देखा जा सकता है. इसलिए देश-विदेश से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं. लेकिन 2 साल कोरोना महामारी के कारण टूरिज्म में काफी गिरावट आई थी. अगर अप्रैल 2024 की बात करें तो उसे समय 2.76 लाख पैसेंजर ने दिल्ली और श्रीनगर के बीच हवाई यात्रा की थी.