सड़क किनारे सब्जी बेच रही थी महिला ने UPI लेनदेन के लिए बनाया एक नंबर जुगाड़, QR कोड देख पब्लिक हुई इम्प्रेस
नई दिल्ली :- डिजिटल इंडिया होने के बाद लगभग सभी लोग Shopping के लिए Degital Payment को Use करते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऑफलाइन कैश का इस्तेमाल बहुत कम हो गया है. लोग डिजिटल पेमेंट लेने के लिए अलग-अलग तरीके का जुगाड़ करते हैं. हाल ही में एक QR कोड के जुगाड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर Viral हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला सड़क किनारे सब्जी बेच रही है. एक व्यक्ति महिला के साथ मोल भाव कर रहा है. लेकिन उस व्यक्ति को भी महिला के पास New Technology के उपयोग को देखकर हैरानी हो रही है.
सब्जी वाली का जुगाड़ देख लोगों को हुई हैरानी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो 13 सेकंड का है. इस वीडियो में एक महिला सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेच रही है. वह सब्जी का वजन तराजू से कर रही है और ग्राहक को उसकी कीमत के बारे में बता रही है. ग्राहक कुशलता से कीमतों को लेकर मोल भाव कर रहा है. सब्जी लेने के बाद ग्राहक महिला को डिजिटल पेमेंट करने को कहता है, तो वह तुरंत तराजू का कटोरा निकलती और उसे दिखती है. यह देखकर व्यक्ति को काफी हैरानी होती है. दरअसल कटोरा के पीछे यूपीआई लेनदेन के लिए QR Code चिपकाए गया है. उसका यह सरल तरीका लोगों को खूब पसंद आया. इससे QR कोड को खोजने और उसके को जाने का डर भी नहीं है.
डिजिटल इंडिया के लेनदेन में भारत है नंबर वन
महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को रेल मंत्री ने भी पोस्ट किया है और साथ ही लिखा है डिजिटल इंडियन ने नया Record बनाया है. भारत डिजिटल लेनदेन के मामले में टॉप पर पहुंच गया है. अगस्त महीने में यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा 10 अरब को पार कर चुका है. क्योंकि अब गली मोहल्ले से लेकर गांव-गांव तक सभी लोग QR कोड का इस्तेमाल करके भुगतान करते हैं.