Delhi News
आपके बिजली बिल को आधा कर देती है ये तीन 3 ट्रिक, मोटे बिजली बिल से मिलेगी राहत
नॉलेज डेस्क :- हर किसी को अच्छा लगता है जब उसका बिजली बिल कम आता है. परंतु ऐसा हमेशा नहीं होता. यदि आपका भी बिजली का बिल ज्यादा आता है तो आपको मानसिक तौर पर सुकून नहीं मिलेगा. इसका कारण यह है कि बिजली का बिल अधिक आने की वजह से पूरे महीने के Budget पर प्रभाव पड़ता है और अंत में उधार मांगने तक की नौबत आ जाती है. इस वजह से आज हम आपको कुछ ऐसे Tips बताएंगे जिनकी मदद से आपका बिजली का बिल कम हो सकता है.
ज़्यादा बिजली की खपत करने वाले इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें कम
आमतौर पर हमारे घरों में ऐसे काफी Electric Products का इस्तेमाल होता है जिनकी बिजली की खपत काफी अधिक होती है. इस वजह से यदि आप सचमुच अपना बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले इन Products का इस्तेमाल ना के बराबर कर दें. यदि आप पूरी तरह से इनका उपयोग बंद नहीं कर सकते तो कोशिश करें कि उनका इस्तेमाल कम से कम हो.
बिजली का बिल कम करने की शानदार टिप्स
- LED बल्ब :- बिजली बिल कम करने का एक शानदार तरीका है कि आप अपने घर में Tube Light को हटाकर LED बल्ब लगा दें. बाजार में आपको 2 वाट से लेकर 40 वाट तक की Capacity के LED बल्ब मिल जाएंगे जिनको आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से खरीद सकते हैं.
- नई टेक्नोलॉजी के BLDS फैन :- यदि आपके घर में पुराने फैन लगे हैं तो तुरंत ही इनको बदल दें. दरअसल यह फैन 100 से 140 वाट के होते हैं और वहीं बाजार में उपलब्ध नई Technology के BLDS फैन सिर्फ 40 वाट तक के होते हैं. इनके इस्तेमाल से बिजली का खर्च काफी कम हो जाता है.
- इन्वर्टर AC :- यदि आपके घर में नॉर्मल Window या Split AC लगा हुआ है तो उसको तुरंत हटा दें और Inverter AC लगवा लें. दरअसल Inverter AC की मदद से बिजली का बिल काफी कम हो जाता है. Inverter AC में एक ऐसा System ऑफर किया जाता है जिसकी वजह से बिजली की खपत कम होती है.