ये है दुनिया के सबसे अजीब प्रजाति के सूअर, जो खुद ही ले लेते हैं अपनी जान
नई दिल्ली :- पूरी दुनिया में लाखों प्रकार के जीव जंतु होते हैं. कुछ जानवर पालतू तो कुछ जानवर जंगली होते हैं. इन्हीं लाखों जानवरों में एक Animal सूअर भी होता है. सूअर की कई तरह की प्रजातियां होती हैं. काफी सारे सूअर भी पालतू होते हैं. वही कुछ सूअर बहुत खतरनाक होते हैं इनको जंगली सूअर भी कहा जाता है. सूअरों की प्रजाति में सींग नहीं होते हैं. आमतौर पर हम जितने भी सूअर देखते हैं वह बिना सींग के होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सींग वाले सूअर के बारे में सुना है या फिर कभी इनको देखा है. आज हम आपको ऐसे ही सूअर के Life के बारे में बताने वाले हैं.
सूअरों की एक प्रजाति में होते हैं सींग
पूरी दुनिया में सूअर की प्रजाति में एक प्रजाति ऐसी होती है जिनके सींग होते हैं. इन सींग वाले सूअरों के लिए उनका सींग ही उनके मृत्यु का कारण बनता है यह सूअर की प्रजाति इंडोनेशिया के सुलावेसी आइलैंड पर पाई जाती है. इसके अलावा आप इन सुअरों को टोगीजन, सुला और बुरु में भी देख सकते हैं. सूअर की इस प्रजाति का Name बबीरूसा है.
मुंह से अपने आप निकलते हैं सींग
इन सूअरों के मुंह से अपने आप सींग निकलने शुरू हो जाते हैं जो भविष्य में उनकी मौत का कारण बनते हैं. धीरे-धीरे यह सींग इतने बड़े हो जाते हैं कि उनके ही माथे में चुभ जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है. इन सूअरों का एक Video तेजी से Viral हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि इन सूअरों के चेहरे पर दो और छोटे टस्क होते हैं. जब इन सूअरों की किसी बड़े जानवर से लड़ाई हो जाती है तो वह इसी टस्क से अपनी आंखों और मुंह को बचाते हैं. यह टस्क उनकी खूब मदद करते हैं.