Delhi News

Tomato Price: दिल्ली NCR के ग्राहकों को बड़ी मिली राहत, अब ₹90 किलो में खरीद पाएंगे टमाटर

नई दिल्ली, Tomato Price :- काफी समय से टमाटर के दाम आसमान पर पहुंचे हुए हैं. उपभोक्ताओं को काफी बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच Consumer के लिए एक राहत बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने शुक्रवार से दिल्ली एनसीआर में ₹90 प्रति किलो की वीआईपी दाम पर टमाटर की बिक्री शुरू की है. यह बिक्री मोबाइल वैन के जरिए की जाएगी. आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में टमाटर की आवक शुरू हो गई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दिल्ली में मोबाइल वैन से होगी टमाटर की बिक्री

दिल्ली एनसीआर में 20 बहनों को टमाटर की बिक्री के लिए लगाया गया है. दिल्ली में पहले दिन 17000 किलो टमाटर की बिक्री को शुरू किया गया था. इसके बाद शनिवार को 23000 किलो और रविवार को 40000 किलो की सप्लाई की गई थी. शनिवार से कानपुर, लखनऊ, जयपुर और जोधपुर में भी बिक्री शुरू हो गई है. Sunday से ना केवल दिल्ली बल्कि बनारस वालों को भी सस्ते टमाटर मिलने Start हो गए हैं .

टमाटर पर मिलेगी 30 फ़ीसदी सब्सिडी

सहकारी समितियां एनसीएफ और नेफेड़ को केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश मिला है कि वह कम दाम में टमाटर बेच सकते हैं. देश के कुछ हिस्सों में टमाटर की कीमत बढ़कर ₹224 प्रति किलो तक पहुंच गई है. कंजूमर को राहत देने के लिए टमाटर पर मौजूदा मार्केट दर से 30 फ़ीसदी से अधिक Subsidy दी जाएगी.

₹90 प्रति किलो मिलेगा टमाटर

एनसीएफ के एक प्रबंधक का कहना है कि उन्होंने दिल्ली में टमाटर की कीमत ₹90 प्रति किलो तय की है, जबकि वह खुद टमाटर 120 और 130 रुपए किलो प्रति ग्राम के अनुसार खरीद रहे हैं. टमाटर के ऊपर आने वाला घाटा केंद्र सरकार वहन करेगी. दिल्ली में शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से सभी 11 जिलों में 30 Mobile Van के जरिए टमाटर की बिक्री शुरू की गई है. दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के कारण बाढ़ की समस्या बनी हुई है. लेकिन जहां तक संभव है वहां पर मोबाइल Van के जरिए टमाटर की बिक्री की जाएगी. ज्यादा से ज्यादा एरिया को कवर करने के लिए मोबाइल Van की संख्या बढ़ाई जाएगी.

कुछ महीने कम होती है टमाटर की प्रोडक्शन

एक रिपोर्ट से पता लगा है कि टमाटर की कीमतें आम तौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान बढ़ती हैं. इन महीनों में टमाटर की Production कम होती है. बारिश ज्यादा होने की वजह से काफी बार फसल पर नुकसान होता है. जिस कारण Supply बाधित होती है और कीमतों में भारी बढ़ोतरी की जाती है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button